आपको बता दें आमतौर पर तुलसी दो तरह के होते हैं पहला श्री तुलसी जिसे राम तुलसी भी कहते हैं और दूसरा श्याम तुलसी जिसे कृष्ण तुलसी भी कहते हैं |

श्री तुलसी या राम तुलसी में कम औषधीय गुण पाए जाते हैं इसलिए ज्यादातर लोग श्याम तुलसी या कृष्ण तुलसी को ही लगाना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें औषधीय गुण अधिक पाए जाते हैं |

तुलसी के अंदर गजब की रोग-नाशक शक्तियां होने के कारण ही भारतीय आयुर्वेद के सबसे प्रमुख ग्रंथ चरक-संहिता में इसका उल्लेख  मिलता है |

Cross

वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा रविवार और एकादशी के दिन कभी भी भूलकर नहीं लगाना  चाहिए और ना ही उसे छूना चाहिए |

किस दिन तुलसी का पौधा  नहीं लगाना चाहिए 

तुलसी के पौधे को एक बार लगाने के बाद उसे नहीं उखाड़ना चाहिए कभी स्थिति ऐसी बन जाए तो स्नान करने के पश्चात सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को तुलसी के पौधे को उखाड़ सकते हैं |

तुलसी का पौधा कब उखाड़ना चाहिए

वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा, अमावस्या, एकादशी, रविवार और पितृपक्ष के दिन उखाड़ना पूर्णतया वर्जित माना जाता है |

तुलसी के पौधे को किस दिन नहीं उखाड़ना चाहिए

ज्योतिष के अनुसार उपहार में तुलसी के पौधे को देना शुभ माना गया है और तुलसी का पौधा उपहार में देने से विष्णु जी और लक्ष्मी जी प्रसन्न होते हैं |

तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं

सपने में तुलसी का पौधा देखना बेहद शुभ माना गया है परंतु कई स्थिति में यह भविष्य में होने वाले अशुभ संकेत को भी दर्शाता है |

सपने में तुलसी का पौधा देखना शुभ है या अशुभ