जानिए तुलसी के बारे में अनोखी जानकारी 2024: प्रकार, महत्वत्ता, फायदे, रोचक तथ्य | Amazing Info about basil plant in hindi

Basil Plant In Hindi | Importance of basil plant | Basil Benefits In Hindi | Seeing basil plant in dream | Medical properties of basil | Interesting facts about basil plant | basil plant ke bare mein jankari | tulsi ka paudha

Information About Basil Plant In Hindi

Table of Contents

तुलसी क्या है? (What is Basil Plant In Hindi?)

तुलसी जिसे इंग्लिश में Basil Plant भी कहा जाता है शायद आपको पता ना हो लेकिन भारत में तुलसी को Queen Of Herbal कहा जाता है भारत में लगभग हर घरों में इस पवित्र तुलसी को एक गमले में लगाया जाता है आयुर्वेद में तुलसी को एक महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी माना गया है जो कि कई रोगों में भी लाभकारी साबित होता है कई वैज्ञानिकों के अनुसार अनेक शोध करने के पश्चात ही उन्होंने भी तुलसी को Scientific रूप से Human और Nature Friendly बताया है तुलसी के फूल छोटे-छोटे और सफेद रंग के होते हैं यह फूल विशेष मौसमों में ही देखने को मिलते हैं ग्रंथ और वेदों के अनुसार भी तुलसी को पवित्र बताया गया है जिसमें उनकी तुलना माता लक्ष्मी से की गई है जिस वजह से भी भारतीय लोगों में तुलसी का महत्व इतना है तुलसी का पौधा न केवल घरों में, बल्कि यह मंदिरों में भी प्रमुख रूप से पाया जाता है और लोग इनकी पूजा भी करते हैं |

Basil Plant In Hindi

तुलसी कितने प्रकार के होते हैं?

आपको बता दें आमतौर पर तुलसी दो तरह के होते हैं पहला श्री तुलसी जिसे राम तुलसी भी कहते हैं और दूसरा श्याम तुलसी जिसे कृष्ण तुलसी भी कहते हैं | श्री तुलसी या राम तुलसी जो की हल्के हरे रंग का दिखाई पड़ता है वही कृष्ण तुलसी या श्याम तुलसी जो की गाढ़े हरे रंग का या फिर बैंगनी रंग का दिखाई पड़ता है | 

इन दोनों में बात की जाए औषधि गुण की तो श्री तुलसी या राम तुलसी में काम औषधीय गुण पाए जाते हैं इसलिए ज्यादातर लोग श्याम तुलसी या कृष्ण तुलसी को ही अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें औषधीय गुण अधिक मात्रा में पाए जाते हैं |

तुलसी की महत्वत्ता (Importance of basil plant)

वैसे तो हमारे पूर्वजों के अनुसार आयुर्वेद में तुलसी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है हर हिंदू घर में तुलसी की पूजा करना एक सामान्य बात है जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है तुलसी के पौधे का महत्व मनुष्य के सेहत के लिए भी कारगर साबित हुआ है कई रोगों से छुटकारा दिलाने में तुलसी के पौधे को सभी पौधों में से सबसे अधिक पवित्र माना जाता है |

तुलसी का सेवन करने के फायदे (Basil Benefits In Hindi)

तुलसी में पाए जाने वाले Antioxidant के कारण इसके अंदर किसी दूसरे रोगों से लड़ने की क्षमता अधिक होती है जिस वजह से यदि मनुष्य इसका सेवन करें तो उसके लिए लाभकारी साबित होता है तुलसी का सेवन करने से यह कई रोगों से छुटकारा दिलाने में रामबाण की तरह साबित होता है | तुलसी के अंदर गजब की रोग-नाशक शक्तियां होने के कारण ही भारतीय आयुर्वेद के सबसे प्रमुख ग्रंथ चरक-संहिता में इसका उल्लेख देखने को मिलता है |

कुछ ऐसे रोग जिनमें श्याम तुलसी के औषधीय गुण रामबाण साबित होते हैं:

1) श्याम तुलसी में कीटाणुनाशक, जीवाणु नाशक और प्रतिजैविक गुण होने के कारण किसी भी प्रकार के बुखार में लाभकारी साबित होता है चाहे वह Viral Fever, Bacterial Fever, Typhoid Fever या सर्दी जुकाम के कारण आने वाला Fever ही क्यों ना हो सभी में इसके उपयोग से लाभ मिलता है |

2) प्रतिदिन खाली पेट तुलसी के तीन-चार पत्तों का सेवन करने से हृदय रोग होने की आशंका कम हो जाती है |

3) तुलसी के सेवन से बालों और त्वचा के रोगों में भी लाभ मिलता है यदि बालों में खुजली हो, Dandruff हो या फिर skin पर दाद या खुजली हो इसमें इनका उपयोग करने से लाभ मिलता है |

4) शरीर पर यदि भयंकर घाव हो जाए तो उसमें तुलसी की लेप लगा देने से भी लाभ मिलता है |

5) वैसे तो अधिकतर समय छोटे बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं तो उसे समय श्याम तुलसी का सेवन छोटे बच्चों को कराने से पेट में होने वाले कीड़ों की समस्या से लाभ मिलता है |

6) तुलसी के सेवन से मनुष्य की पाचन शक्ति भी कई हद तक बेहतर हो जाती है |

तुलसी का पौधा किस दिन नहीं लगाना चाहिए (which day basil plant should not be planted)

वैसे तो ज्यादातर लोग इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि किस दिन तुलसी का पौधा लगाना चाहिए या नहीं आपको बता दें वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधा रविवार के दिन कभी भी भूलकर नहीं लगना चाहिए और ना ही उसे छूना चाहिए इसके अलावा रविवार और एकादशी वाले दिन तुलसी को जल नहीं देना चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है |

facts about basil plant in hindi

तुलसी का पौधा कब उखाड़ना चाहिए (When should the basil plant be uprooted)

आपको बता दें वैसे तो तुलसी के पौधे को एक बार लगाने के बाद उसे नहीं उखाड़ना चाहिए लेकिन कभी स्थिति ऐसी बन जाएतो उस स्थिति में आप स्नान करने के पश्चात ही सोमवार, मंगलवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को तुलसी के पौधे को उखाड़ सकते हैं |

Read More: Top 20+ Fact About Canada In Hindi

तुलसी के पौधे को किस दिन नहीं उखाड़ना चाहिए (On which day should the basil plant not be uprooted?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, पूर्णिमा, अमावस्या, एकादशी, रविवार और पितृपक्ष के दिन उखाड़ना पूर्णतया वर्जित माना जाता है |

क्या एकादशी के दिन तुलसी का पौधा लगाना चाहिए या नहीं 

आपको बता दे की एकादशी के दिन इसलिए तुलसी के पौधे को नहीं लगना चाहिए क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और इसका मुख्य कारण यह है कि एकादशी के दिन तुलसी के पत्तों को तोड़ना वर्जित माना गया है और इस दिन तुलसी में जल डालना भी वर्जित है |

तुलसी का पौधा सूख जाए तो क्या करना चाहिए (What should be done if the basil plant dries up?)

तुलसी का पौधा यदि सूख जाए तो नियमित रूप से स्नान के पश्चात तुलसी की पूजा करके उसमें जल डालकर कुछ समय के लिए छोड़ देना है फिर साफ खुरपी या हाथों की सहायता से मिट्टी को हटाकर किसी नदी में प्रवाहित कर सकते हैं |

तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं  (basil plant should be given to someone or not)

आपको बता दें यदि आपको किसी को तुलसी का पौधा देना हो तो निसंकोच उपहार के रूप में तुलसी का पौधा दे सकते हैं ज्योतिष के अनुसार उपहार में तुलसी के पौधे को देना शुभ माना गया है और तुलसी का पौधा उपहार में देने से विष्णु जी और लक्ष्मी जी प्रसन्न होते हैं |

सपने में तुलसी का पौधा देखना शुभ है या अशुभ (Seeing basil plant in dream)

यदि हम सपने में तुलसी को देखने के रहस्य के पीछे का कारण जानने का प्रयास करें तो हमें पता लगता है कि सपने में तुलसी का पौधा देखना बेहद शुभ माना गया है परंतु कई स्थिति में यह भविष्य में होने वाले अशुभ संकेत को भी दर्शाता है | सभी के सपनों में आने वाले तुलसी के पौधों का अलग महत्व होता है यदि सपनों में हरे भरे और घने तुलसी के पौधे आते हैं तो वह संकेत शुभ होता है यानी की यह आपका कारोबार और आपकी सेहत के लिए अच्छा संकेत माना गया है वहीं यदि आपके सपने में सूखा हुआ तुलसी का पौधा या फिर मुरझाया हुआ तुलसी का पौधा दिखाई दे तो इसे अशुभ संकेत माना गया है यह इस बात को दर्शाता है कि आने वाले समय में किसी प्रकार का संकट या विपदा आने वाली है कुछ इस प्रकार सपने में दिखाई देने वाली तुलसी के पौधे का अनुमान लगाया जाता है कि वह आपके लिए शुभ संकेत है या अशुभ संकेत |

Read More: Top 30 facts about qatar in hindi

तुलसी के औषधीय गुण (Medical properties of basil)

तुलसी अपने आप में ही एक रामबाण औषधि के रूप में जानी जाती है एवं वैज्ञानिकों द्वारा भी कई प्रशिक्षणों के बाद यह दावा किया गया है कि वास्तव में तुलसी के अंदर पाए जाने वाले औषधीय गुण मनुष्य के शरीर में होने वाले रोगों को रोकने की क्षमता रखता है | तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट और कई अनेक प्रकार के ऐसे सक्रिय रसायन पाए गए हैं जो की रोगों से लड़ने के लिए बेहद आवश्यक है जिनमें जिंक, आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी, ए, ई, के आदि प्रमुख हैं |

facts about basil plant in hindi

तुलसी के पौधे के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about basil plant)

1) आपको बता दें की अमावस्या एकादशी, चतुर्दशी एवं पितृपक्ष में तुलसी के पत्तों को तोड़ना अशुभ माना गया है |

2) आमतौर पर सामान्य रूप से भगवान की पूजा करने के दौरान भक्तगण तुलसी के पत्तों का उपयोग करते हैं परंतु आपको बता दें भगवान शंकर की पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है |

3) तुलसी की पूजा करने वाले भक्त गणों को इस बात का पूर्णतया ध्यान रखना चाहिए कि रविवार को तुलसी के पौधे की ना ही पूजा करनी चाहिए और ना ही उसमें जल डालना चाहिए और उसे छूने से भी बचना चाहिए |

4) वैसे तो तुलसी के पत्तों को रोगनाशक माना गया है परंतु ठीक प्रकार से तुलसी के पत्तों का सेवन न करने से यह कई रोगों के आवाहन का कारण भी बनता है जैसे कभी भी तुलसी के पत्तों को यदि चबाकर खाएं तो उसे पूर्णतया रूप से चबाने के बाद जल अवश्य पिए अन्यथा यदि तुलसी के पत्ते का एक भी टुकड़ा दांतों में फंसे रहने से यह दांतों में cavity का कारण बनता है |

5) कृष्ण तुलसी या श्याम तुलसी में दूसरे तुलसी के मुकाबले अधिक औषधीय गुण पाए जाते हैं |

6) आपको बता दें तुलसी को कई अन्य नाम से भी जाना जाता है जैसे; हरिप्रिया, विष्णुप्रिया, वृंदा, श्यामा इत्यादि |

7) आपको कब पता चला कि तुलसी को Queen Of Herbs कहते हैं |

पुराणों में तुलसी का महत्व 

आपको बता दे हमारी भारतीय संस्कृति में तुलसी का स्थान एक पवित्र माना गया है यह इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि तुलसी को माता लक्ष्मी का ही रूप माना गया है इसलिए पुराणों के अनुसार ऐसा माना गया है कि जिस घर में तुलसी होता है अथवा नियम अनुसार उसका पूजन होता है वहां कभी भी नकारात्मक शक्तियों एवं दुष्ट विचारों का आगमन नहीं होता है एवं तुलसी पूजन से मनुष्य के पापों का भी दमन होता है | 

यह तो सभी जानते हैं की मृत्यु के समय मुख में तुलसी के पत्तों को डाला जाता है परंतु ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि उस मनुष्य के संपूर्ण पापों से मुक्त होकर भगवान विष्णु के लोक में प्रवेश कर सके |

तुलसी पूजन दिवस के दिन नियमित रूप से स्नान करके शुद्ध भाव के साथ यदि भक्तगण तुलसी के पौधों की 108 परिक्रमा करते हैं तो उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और वह दरिद्रता से दूर रहते हैं |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में तुलसी के पौधे से संबंधित उन जानकारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है जिन्हें लेकर लोग अधिकतर सोच-विचार में लगे रहते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी हमने कई अन्य Source से इकट्ठा करके आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है एवं इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है कि आप तक पहुंचने वाली कोई भी प्रकार की कोई जानकारी गलत ना हो | हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो की इन सवालों को लेकर परेशान है | ऐसे और जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे Follow Button को दबाकर हमें Follow अवश्य करें ताकि आप तक ऐसी ही बेहतरीन जानकारी को आप तक पहुंचा सके |

Leave a Comment