Powerful dsp officer कैसे बने? DSP kaise bane how to become a DSP 2024 | DSP banne ke liye kya qualification hona chahiye

DSP kaise bane how to become a DSP | DSP banne ke liye kya qualification hona chahiye | dsp exam pattern | dsp ka full form kya hai, qualification, age, height, criteria, salary, power | preparation of state psc/pcs

DSP kaise bane how to become a DSP

दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से भारतीय पुलिस विभाग के एक ऐसे सम्माननीय पद के बारे में जानेंगे जिस पद पर पहुंचने के लिए बहुत से स्टूडेंट कड़ी मेहनत करते हैं आज हम आपको डीएसपी के बारे में बताने जा रहे हैं की डीएसपी क्या होता है, डीएसपी कैसे बनते हैं, डीएसपी बनने के लिए क्या qualification जरूरी होती है डीएसपी का exam pattern किस प्रकार का होता है और इसकी तैयारी के लिए कौन-कौनसी चीजों का महत्वपूर्ण ध्यान रखा जाना चाहिए इन सभी सवालों का जवाब आपको मिलेगा इसलिए इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें |

डीएसपी क्या होता है (dsp kya hota hai/DSP kaise bane)

आपको बता दे की पुलिस विभाग में डीएसपी के पद को पुलिस उपाधीक्षक भी कहा जाता है यह पुलिस विभाग का एक उच्च एवं माननीय पद है जो भी अपने कड़ी मेहनत से इस पद को संभालता है उसके पास उसके अन्य junior officers की जिम्मेदारी होती है जिसके लिए वह अपने क्षेत्र में किसी भी जगह पहुंचकर वहां का निरीक्षण कर सकता है डीएसपी के अन्य मुख्य विशेषताओं की वजह से अनेक विद्यार्थी कड़ी मेहनत करते हैं ताकि वह भी इस सम्माननीय पद पर पहुंच सके और अपने देश और अपने राज्य के लिए निष्ठा के साथ सेवा प्रदान कर सकें |

डीएसपी किसे कहते हैं (DSP kaise bane how to become a DSP)

बहुत से लोग पुलिस विभाग में आने वाले पदों के बारे में तो जानना चाहते हैं परंतु उन्हें ठीक प्रकार से जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है इसलिए हम एक ऐसे पद के विषय में बताएंगेजो कि पुलिस विभाग में उच्च पद मान गया है जिसे डीएसपी कहते हैं आपको बता दे पुलिस विभाग में वैसे तो कई पद है लेकिन उनमें से ही एक डीएसपी है यह पद एक अधिकारी का है जिसे Deputy Superintendent Of Police भी कहते हैं जिसका अर्थ ‘पुलिस उपाधीक्षक’ होता है |

डीएसपी की सैलरी कितनी होती है 

वैसे अगर डीएसपी की सैलरी के बारे में बात की जाए तो डीएसपी की सैलरी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है वैसे अगर average डीएसपी की सैलरी निकाली जाए तो शुरुआती समय में डीएसपी की सैलरी लगभग 60000 रुपए से 80000 रुपए तक होती है |

डीएसपी बनने के लिए Education Qualification

सबसे पहले आपको बता दे की यदि आप या फिर कोई भी उम्मीदवार यदि डीएसपी बनना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले आपको इन बातों का ध्यान अवश्य रखना पड़ेगा:

1) आपको फिर किसी भी उम्मीदवार को किसी भी stream से एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th pass होना आवश्यक है |

2) 12th पास होने के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में आपके पास या फिर उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना बेहद ही आवश्यक है |

3) डीएसपी का एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना बेहद आवश्यक है |

डीएसपी बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए 

Age Criteria:

1) डीएसपी की परीक्षा देने के लिए general category वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

2) OBC उम्मीदवारों को डीएसपी की परीक्षा देने के लिए 3 वर्ष की छूट भी मिलती है |

3) SC/ST वाले उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलती है |

Physical Criteria:

1) पुरुष उम्मीदवार की लंबाई (height) 165cm होनी चाहिए |

2) महिला उम्मीदवार की लंबाई (height) 155cm होनी चाहिए |

3) पुरुष उम्मीदवार का वजन लगभग 70 किलो होना चाहिए और महिला उम्मीदवार का वजन 50 किलो होना चाहिए | 

4) पुरुष उम्मीदवार का chest 85 सेमी. निर्धारित की गई है |

डीएसपी बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है 

अधिकतर विद्यार्थीयो या उम्मीदवारों को confusion रहती है कि डीएसपी बनने के लिए कौन सी परीक्षा को देना होगा तो आपको बता दे की डीएसपी की परीक्षा को State Public Service Commission(राज्य लोक सेवा आयोग) आयोजित करवाता है डीएसपी की परीक्षा राज्य स्तर पर होती है जैसे: बिहार वालों के लिए BPSC या यूपी वालों के लिए UPPSC जैसी परीक्षाओं को देना पड़ता है |

Read More: Famous Shri aniruddhacharya Ji Maharaj Biography Hindi

DSP का एग्जाम पैटर्न क्या है और Syllabus

आपको बात दे की डीएसपी पद के लिए आयोजित किए गए परीक्षा में कुल तीन चरण होते हैं इन तीनों चरणों में उम्मीदवार का पास होना बेहद आवश्यक है इसके पश्चात ही वह डीएसपी के पद पर कार्यरत होने के लिए चुने जाएंगे | जैसे:

1) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)

2) मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

3) इंटरव्यू (Interview)

1) प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)

आपको बता दें कि डीएसपी बनने के लिए पहले चरण की परीक्षाओं में छात्रों को प्रारंभिक परीक्षा देना होता है और प्रारंभिक परीक्षा में 2 paper होते हैं परंतु कुछ राज्य में जैसे बिहार और राजस्थान में एक ही पेपर होते हैं परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण ध्यान देने वाली बात है कि इस परीक्षा में 1/3 की negative marking होती है आपको बता दे की paper 1 में General studies के प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें 150 प्रश्न जो की 200 नंबर के होते हैं यह परीक्षा 2 घंटे तक चलती है इनमें पूछे गए प्रश्न MCQ type के होते हैं | इसमें भारतीय इतिहास, भारत और विश्व का भूगोल Economics, polity, general science, social development और current affairs से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं |

वहीं paper 2 में Civil service aptitude test(CSAT) होते है जिनमें 100 प्रश्न जो की 200 नंबर के होते हैं यह परीक्षा भी दो घंटे तक चलती है इनमें पूछे गए प्रश्न भी MCQ type के होते हैं | इसमें mathematics, reasoning, english और हिंदी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यह पेपर केवल qualifying पेपर होता है जिसमें 35% नंबर लाना आवश्यक है जो की mains paper के लिए qualifying एक्जाम माना जाता है पेपर को qualify करने के बाद ही अभ्यर्थी mains के एग्जाम के लिए eligible होता है |

2) मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

आपको बता दे की दूसरे चरण की परीक्षाओं में छात्रों को मुख्य परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है जिनमें कुल 8 paper होते हैं जिनमें short और long दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं |

paper 1 मे General Hindi से संबंधित 150 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं और इस पेपर का समय 3 घंटे होता है जो की एक प्रकार से qualifying पेपर माना जाता है |

Paper 2 मे Essay writing होती है जिसमें 3 खंड होते हैं और प्रत्येक खंड में 3 topic होते हैं जिनमें से प्रत्येक टॉपिक पर 700 शब्द का essay लिखना होता है जिसमें प्रत्येक खंड 50 नंबर का होता है और यह पेपर 3 घंटे तक चलता है | आपको बता दे की खंड(क) में 1) सामाजिक क्षेत्र, 2) राजनीतिक क्षेत्र, एवं 3) साहित्यिक और संस्कृति से संबंधित topic होते हैं | खंड (ख) में 1) आर्थिक क्षेत्र, 2) कृषि उद्योग और व्यापार एवं 3) विज्ञान पर्यावरण और प्रौद्योगिकी से संबंधित topic दिए जाते हैं | वही खंड (ग) में 1) राष्ट्रीय विकास योजनाएं और परियोजनाएं, 2) प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बाढ़, सूखा, भूकंप एवं 3) राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम से संबंधित topic दिए जाते हैं |

General studies में चार पेपर होते हैं जिसमें Paper 3(General studies 1), Paper 4(General studies 2), Paper 5(General studies 3) यह सभी 200-200 नंबर के पेपर होते हैं इनमें इतिहास, भूगोल, Economics, polity, disaster और current affairs से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं परंतु paper 6(General studies 4) मे Ethics से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं |

Paper 7 और Paper 8 यह दोनों पेपर optional paper होते हैं जोकि 200-200 नंबर के होते हैं इस पेपर में 29 subjects होते हैं जिसमें से किसी एक subject को चुनना पड़ता है और उस चुने हुए subect में से ही यह दोनों paper लिए जाते हैं |

3) इंटरव्यू (Interview)

आपको बता दे यदि उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उसके पश्चात ही उन्हें अंतिम चरण यानी Interview के लिए बुलाया जाता है इसमें अभ्यर्थी को आयोग द्वारा निर्धारित समिति के समक्ष Interview देना होता है जिसमें कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं इंटरव्यू का केवल एक ही उद्देश्य होता है कि क्या यह उम्मीदवार इस पद पर कार्यरत होने के काबिल है भी या नहीं इस बात की जांच इस इंटरव्यू के द्वारा कुछ प्रश्न पूछ कर की जाती है इसमें अभ्यर्थी की मानसिक स्तर की जांच की जाती है और इसके बाद यदि अभ्यर्थी इसमें इस इंटरव्यू को भी सफलतापूर्वक पार कर लेता है उसके पश्चात ही उसे डीएसपी के पद के लिए नियुक्त किया जाता है |

निष्कर्ष 

दोस्तों, इस आर्टिकल में dsp कैसे बनते हैं इसके बारे में दी गई पुरी जानकारी जो की बिल्कुल आसान शब्दों में समझाया गया है इसे पढ़ने के पश्चात आपको अवश्य पता चला होगा कि DSP kaise bane how to become a DSP और डीएसपी बनने के लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है अगर फिर भी आपको डीएसपी कैसे बने या फिर डीएसपी से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें जो की डीएसपी बनने की तैयारी कर रहे हैं या फिर डीएसपी बनने के बारे में जानकारी को जुटा रहे हैं |

Faq

डीएसपी बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

डीएससी बनने के लिए उम्मीदवार किसी भी stream से 12th पास होना चाहिए और उसके पश्चात वह किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए इसके बाद ही वह है डीएसपी की परीक्षा को दे सकता है |

डीएसपी की सैलरी कितनी होती है?

डीएसपी पद पर कार्यरत अधिकारी को प्रतिमाह ₹60000 से लेकर 80000 रुपए तक की सैलरी मिलती है |

क्या 12वीं पास Student डीएसपी बन सकता है?

यदि कोई डीएसपी बनना चाहता है तो उसे 12th पास करने के साथ-साथ उसके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट भी होना आवश्यक है |

डीएसपी बनने के लिए कौन सी stream से पढ़ाई करनी चाहिए?

आपको बता दे की डीएसपी बनने के लिए कोई विशेष stream से पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है डीएसपी बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी stream से एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है इसके लिए किसी प्रकार की कोई विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है |

Leave a Comment