Famous Shri aniruddhacharya Ji Maharaj Biography Hindi: श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जीवन परिचय 2024(Shri Aniruddhacharya ji maharaj Family, Wife, Age, Education, Networth, Fees)

Shri aniruddhacharya ji maharaj biography Hindi | अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जीवन परिचय | अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जीवन परिचय, परिवार, पत्नी, उम्र, शिक्षा, नेटवर्थ, फीस, जन्मस्थान, बच्चे | अनिरुद्धाचार्य जी महाराज भजन

राधे-राधे! मित्रों आज हम भारत के एक ऐसे प्रसिद्ध और भक्त-गणों के बीच लोकप्रिय है कथावाचक के जीवन के परिचय में जानेंगे जिन्हें सुनने के लिए लाखों की तादाद में लोग तत्पर रहते हैं आपको बता दे और कोई नहीं बल्कि हम श्री अनिरुद्धाचार्य जी के बारे में बात कर रहे हैं आप सभी ने इनके द्वारा सुनाए गए कथा एवं कई अन्य तथ्यों को सुना ही होगा और कहीं ना कहीं सोशल मीडिया के माध्यम से आपने इन्हें देखा ही होगा | श्री अनिरुद्धाचार्य जी की जीवनी की चर्चा आज हम इस आर्टिकल में करने वाले हैं इसलिए आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और अनिरुद्धाचार्य जी के जीवन से जुड़े उन बातों को पढ़ें जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे |

श्री अनिरुद्धाचार्य जी एक धार्मिक कथा-वाचक हैं जो की भक्तों को भगवान श्रीकृष्णा और राधा रानी से जुड़े कहानियों को कथा के रूप में सुनाते हैं अनिरुद्ध आचार्य जी सनातन धर्म से संबंधित हर उन जानकारी को भक्तों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं जिससे उन्हें कुछ जानने को मिले |

Table of Contents

श्री अनिरुद्धाचार्य जी का जन्म और बचपन 

Shri aniruddhacharya ji maharaj biography Hindi

श्री अनिरुद्धाचार्य जी को अनिरुद्ध के नाम से भी पुकारा जाता है अनिरुद्धाचार्य जी का जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में दमोह जिले के रिवाझा गांव में हिंदू परिवार में हुआ था | अनिरुद्धाचार्य जी का मन बचपन से ही धार्मिक गतिविधियों में ही रहा जिससे उनकी रुचि और भी बढ़ती चली गई इसी कारण से इन्होंने कई धार्मिक पुस्तकों का भी अध्ययन किया जिनमें भागवत गीता, रामायण, महाभारत जैसे ग्रंथ भी शामिल है आपको बता दे की श्री अनिरुद्धाचार्य जी बचपन से ही भागवत मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर रहते थे इसलिए उन्होंने कभी भी अपने मन को दूसरी और भटकाओं में ना डालकर उन्होंने भागवत मार्ग को ही चुना | श्री अनिरुद्धाचार्य जी के अंदर बचपन से ही जानवरों के प्रति सेवा का भाव हमेशा से ही था इसलिए आज भी वह बचपन के भांति ही गाय की सेवा करना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं |

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का परिवार

Shri aniruddhacharya ji maharaj biography Hindi

अगर हम श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के परिवार के विषय में जानने का प्रयास करें तो उनके परिवार में उनके माता-पिता में से केवल उनके पिता के बारे में ही अधिक जानकारी प्राप्त हुई है श्री अनिरुद्धाचार्य जी के पिता जी का नाम श्री अवधेशानंद गिरी है जो की अपने समय में भागवत-आचार्य रह चुके हैं परंतु उनके माता के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त न हो सकी है | श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की एक धर्मपत्नी है और दो बच्चे हैं अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की धर्मपत्नी को गुरु मां के नाम से भी जानते हैं |

श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज की शिक्षा

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के स्कूली शिक्षा की बात की जाए तो उनकी स्कूली शिक्षा दीक्षा ठीक प्रकार से नहीं हो सकी थी जिसका कारण है बचपन में उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होना जिस वजह से इनके शैक्षिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ा | हालांकि महाराज जी की स्कूली शिक्षा पूरी न हो सकी परंतु उन्होंने कई अन्य तरीके से अपने ज्ञान को उच्च स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया उन्होंने संस्कृत के साथ-साथ जितने भी सनातन धर्म में ग्रंथ है उन्होंने उनका अध्ययन किया और महाराज जी ने इन सभी धार्मिक ग्रंथ की शिक्षा अपने गुरु संत गिरिराज शास्त्री जी महाराज के शरण मे ली |

Shri aniruddhacharya Ji Maharaj Biography Hindi

पूरा नामश्री अनिरुद्धाचार्य जी
जन्मतिथि27 सितंबर 1989
जन्मस्थानमध्य प्रदेश, जबलपुर शहर (दमोह जिलां, रिवाझा गांव)
पिता का नामश्री अवधेशानंद गिरी
आयु34 वर्ष(2024)
धर्महिन्दू
गुरुगुरु संत गिरिराज शास्त्री जी महाराज
पेशाकथावाचक

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का सामाजिक कार्य 

आपको बता दे श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज हमेशा से ही भक्तगणों को केवल और केवल भागवत मार्ग पर चलने के लिए अग्रसर करते हैं और उन्हें सनातन धर्म से संबंधित ज्ञानो का भी बोध करवाते हैं जिससे अभी वह अनजान हैं वह लोगों को अपने हिंदू धर्म के सिद्धांत और अपनी विचारधारा से लोगों को अवगत कराते हैं ताकि वह भी उनसे सीख कर भागवत मार्ग परचलने को अग्रसर हो | 

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज हमेशा से ही धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं और हिंदू धर्म का जो भी पुरातन इतिहास है उससे लोगों को अवगत करवाते हैं एवं आपको बता दें कि हमारे श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज हमारे गौ माता का भी बहुत अधिक सेवा करते हैं एवं वह लोगों तक हमारे गौ माता की रक्षा करने के लिए भी जागरुक करते हैं |

Read More: Shri Premanand Ji Maharaj Biography In Hindi

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की फीस

Shri aniruddhacharya ji maharaj biography Hindi

आपको बता दे स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज वर्तमान समय में प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कथावाचकों में से एक हैं अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को भागवत कथा करने के लिए बुलाने से पहले बुकिंग की जाती है जो की एक डेढ़ महीने पहले ही करनी पड़ती है उसके पश्चात अगर हम श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की फीस की बात करें तो भागवत कथा वाचन करने में लगभग 7 दिन लगते हैं एवं इन 7 दिनों में आने वाला पूरा खर्चा लगभग 12 से 13 लाख रुपए तक का आता है पर आपको बता दे कि स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जी की कमाई का अधिकांश भाग यह स्वयं दान करते हैं |

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की Networth 

स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की Networth के विषय में ही बात की जाए तो यह तो सभी जानते हैं कि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से भागवत कथा करने के लिए कई महीने पहले ही एडवांस बुकिंग की जाती है जिसके लिए उन्हें पहले ही पेमेंट की जाती है और भागवत कथा में लगभग 7 दिन तो लगता ही है और प्रत्येक दिन का खर्चा एक से डेढ़ लाख रुपए तक का आता है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महाराज जी की कुल  Networth क्या हो सकती है |

स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का Social Media Accounts

InstagramAniruddhacharya ji maharaj
YoutubeAniruddhacharya Ji
FacebookOfficial Aniruddhacharya ji maharaj
TwitterShri aniruddha ji

At the end

इस आर्टिकल में स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के जीवन से जुड़े जानकारी के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के जीवन से जुड़े जानकारी के बारे में पता चल सके |

Faq

स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जन्म कब हुआ?

आचार्य जी महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 को हुआ था |

स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की उम्र कितनी है?

स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की उम्र 34 वर्ष है |

स्वामी श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के पिता का नाम क्या है?

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के पिता का नाम अवधेशआनंद गिरि है जो की एक भागवत-आचार्य रह चुके हैं |

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के गुरु का नाम क्या है?

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के गुरु का नाम श्री गिरिराज शास्त्री जी महाराज है |

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की पत्नी को भक्तगण क्या कहते हैं?

श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की पत्नी को भक्तगण गुरु मां कहते हैं |

Leave a Comment