Ankit Baiyanpuriya Biography In Hindi 2024 | अंकित बैयानपुरिया की जीवनी हिंदी में

दोस्तो, आज हम आपको Ankit Baiyanpuriya Biography In Hindi 2023 -अंकित बैयानपुरिया की ऊंचाई, उम्र, जाति, प्रेमिका, के बारे में बता रहे हैं जो हाल ही में चर्चा में आया है, ये एक फिटनेस इन्फ्लुएंसर है इनका नाम अंकित बैयानपुरिया है ये एक यूट्यूबर भी है आज हम इनकी जीवनी के बारे में जानेंगे जिसमें हम उनके बारे में विस्तार से जानेंगे कि इस सफलता को कैसे हासिल किया जाए, इसकी जीवनी पोस्ट से आप भी प्रेरित हो सकें, इसमें हमें अंकित बैयानपुरिया के बारे में बताने की कोशिश की गई है, लेकिन इससे जुड़े तथ्य भी पढ़ने को मिलेंगे।

Ankit Baiyanpuriya Biography | अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय

ankit baiyanpuriya biography in hindi

परिचय: अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय

अंकित बैयानपुरिया का जन्म 31 अगस्त 1993 को बैयानपुर सोनीपत हरियाणा में हुआ है अंकित बैयानपुरिया एक सोशल मीडिया फिटनेस इन्फ्लुएंसर है और एक पहलवान भी है उनकी शिक्षा एक सरकारी स्कूल से हुई है उनका 12वीं क्लास आर्ट्स स्ट्रीम से हुआ है बाद में उन्होने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की, आखिरी बार सोशल मीडिया से अपनी नई शुरुआत की, जिसमें उन्हें सफलता भी मिली, उनका अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, वे वर्कआउट से संबंधित वीडियो बनाते हैं और इंस्टाग्राम पर उन्होने 75 दिन का कठिन चैलेंज पूरा किया है

अंकित बैयानपुरिया की ऊंचाई, वजन

अंकित बैयानपुरिया की हाइट 5 फीट 8 इंच (175 सेमी) है और उनका वजन 72 किलो है, जिसकी वजह से उनका बॉडी शेप आकर्षक है, उसका कारण है कि उनका अनुशासन रूटीन जो बहुत कठिन है।

अंकित बैयानपुरिया का करियर | Ankit Baiyanpuriya Biography In Hindi 2024

ankit baiyanpuriya biography in hindi

अंकित बैयानपुरिया के यूट्यूब सफर की शुरुआत एक हरियाणवी चैनल से शुरू हुई जिसका नाम हरियाणवी खागड़ था जो एक प्रकार का कॉमेडी वाला चैनल था बाद में उन्होने कोविड 19 महामारी के दौरान चैनल पर फिटनेस से संबंधित वीडियो अपलोड करना शुरू किया जिसके बाद उन्होने यूट्यूब चैनल का नाम बदल कर अंकित बैयानपुरिया कर दिया अंकित बैयानपुरिया के वीडियो केवल फिटनेस और पहलवानी से संबंधित होती है जिसमें ज़्यादातर व्यायाम, रस्सी पर चढ़ना, स्प्रिंटिंग, सपाटे भी शामिल हैं वे ये सब अपने गुरुजी की निगरानी में करते हैं उनके गुरु जी का नाम कृष्ण पहलवान है |

अंकित बैयानपुरिया के यूट्यूब पर 100k सब्सक्राइबर होने के बाद उन्हें एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया, जिस पर बहुत जल्दी 1 मिलियन फॉलोअर्स भी हो गए 2023 में ही उन्हें यूट्यूब की तरफ से 100k सब्सक्राइबर होने पर उन्हें सिल्वर प्ले बटन मिला था |

अंकित बैयानपुरिया के करियर का टर्निंग प्वाइंट-75 Hard Challenge

अंकित बैयानपुरिया ने एक ऐसा चैलेंज स्वीकार किया था, जिसमें 95% लॉग फेल हो गए थे, लेकिन अंकित बैयानपुरिया ने ये साबित कर दिया कि कुछ भी करना संभव है, अगर थान ले तो इस 75 हार्ड चैलेंज में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है बिना अनुशासन के ये चुनौती संभव नहीं है इस चुनौती में सबसे पहले खान-पान आता है जिसमें किसी भी प्रकार का नशा करना माना है केवल घर का सादा खाना ही शामिल होता है, 4-5 लीटर पानी पीना, कोई भी एक धार्मिक किताब के 10 पेज पढ़ना, 45 मिनट के दो वर्कआउट को पूरा करना, एक वर्कआउट मौसम की परवाह किए बिना बाहर किया जाना चाहिए, अंत में एक सेल्फी लेनी है, जो बॉडी चेंजेस को कैप्चर करेगा, इस चैलेंज में पांच दैनिक काम शामिल हैं, अगर इनमें से एक भी छूट जाता है तो ये चुनौती फिर से पहले दिन से शुरू करनी होगी |

अंकित बैयानपुरिया की कमाई | Ankit Baiyanpuriya Income

अंकित बैयानपुरिया 2023 में लोकप्रियता हासिल करने वाले फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं जिनके पास अभी यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनो से ही इनकम के सोर्स हैं ऐसे में उनकी कमाई कितनी होगी ये सभी को जानना है वी इन दोनो प्लेटफॉर्म से अच्छी खासी इनकम जनरेट कर लेते हैं एक रिपोर्ट के अनुसर बताया जाता है कि उनकी प्रति माह आय 3-4 लाख है जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम से जेनरेट होते हैं उनकी कुल संपत्ति 40-50 लाख बताई जाती है |

Read more: Cristiano ronaldo biography in hindi

अंकित बैयानपुरिया के बारे में कुछ रोचक तथ्य | Ankit Baiyanpuriya Biography

1) अंकित बैयानपुरिया के यूट्यूब पर फेमस का कारण 75 हार्ड चैलेंज है इसी वजह से आज वे लोकप्रिय हुए हैं |

ankit baiyanpuriya biography in hindi

2) अंकित बैयानपुरिया के गुरुजी का नाम कृष्ण पहलवान है इन्होने ही अंकित बैयानपुरिया को प्रशिक्षित किया है |

3) अंकित बैयानपुरिया के पास अपना खुद का एक पिस्तौल भी है |

4) अंकित बैयानपुरिया को जानवरों से बहुत लगाव है |

5) अंकित बैयानपुरिया ने 75 हार्ड चैलेंज 28 जून 2023 को शुरू किया और 11 सितंबर 2023 को इस चैलेंज को पूरा किया।

Ankit Baiyanpuriya Biography | अंकित बैयानपुरिया का जीवन परिचय

अंकित बैयानपुरिया जीवनी
नामअंकित सिंह बैयानपुरिया
जन्मतिथि31 अगस्त 1993
जन्म स्थानबैयानपुर, सोनीपत (हरियाणा)
उम्र30
धर्महिन्दू
पेसायूट्यूबर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर
आय3-4 लाख प्रति माह

दोस्तो कैसा लगा आपको Ankit Baiyanpuriya Biography – अंकित बैयानपुरिया की जीवनी हिंदी में जानकर इसमें आपको अंकित बैयानपुरिया के बारे में सब कुछ बता दिया गया है अगर आपको अंकित बैयानपुरिया की जीवनी हिंदी में अच्छी लगती हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना |

FAQs about Ankit Baiyanpuriya Biography In Hindi 2023

1) कौन है अंकित बैयानपुरिया?

उत्तर- अंकित बैयानपुरिया एक पहलवान और सोशल मीडिया फिटनेस इन्फ्लुएंसर है |

2) अंकित बैयानपुरिया की उम्र क्या है?

उत्तर- वह 30 वर्ष के है |

3) अंकित बैयानपुरिया कितना लंबा है?

उत्तर- अंकित बैयानपुरिया की लंबाई 175 सेमी है |

4) अंकित बैयानपुरिया का वजन कितना है?

उत्तर- अंकित बैयानपुरिया का वेट लगबग 72 किलो है |

5) क्या अंकित बैयानपुरिया शादी-शुदा है?

उत्तर- नहीं, अंकित बैयानपुरिया ने अभी शादी नहीं की है |

Leave a Comment