Top 20+ Fact About Canada In Hindi: कनाडा के बारे में 20+ रोचक तथ्य

Fact About Canada In Hindi: दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे देश के बारे में रोचक तथ्यों को जानेंगे जिसके बारे में जानकार आपको सच में हैरानी होगी इस देश से जुड़े कई ऐसे भी अजीबोगरीब रोचक तथ्य है जो आपने पहले कभी ना ही पढ़ा होगा ना ही सुना होगा इस आर्टिकल में दिए गए तथ्यों को पढ़कर आपको बेहद आश्चर्य होगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

1) आपको जानकर हैरानी होगी कि कनाडा शब्द ‘सेंट लॉरेंस इरोक्वॉयाई’ शब्द कनाटा से बना हुआ है जिसका अर्थ होता है ‘गांव’ |

2) आपको कब पता चला कि कनाडा का राष्ट्रीय पशु ऊदबिलाव(Beaver) है |

3) क्या आपको पता है कनाडा के Manitoulin island को मीठे पानी का विश्व में 174वा सबसे बड़ा द्वीप माना जाता है |

4) कनाडा में अपनी खुद की हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री है जिसका नाम ‘हॉलीवुड नॉर्थ’ हैं |

5) क्षेत्रफल के अनुसार रूस के बाद कनाडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है |

6) कनाडा पुलिस और देश की पुलिस से अलग मानी जाती है कनाडा पुलिस को ‘रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस’ भी कहते हैं |

Fact About Canada In Hindi

7) क्या आपको पता है कनाडा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन सा है अगर नहीं तो आपको बता दे ‘माउंट लोगान’ कनाडा का सबसे ऊंचा पर्वत माना जाता है |

8) क्या आपको पता है कि 1967 में कनाडा में राष्ट्रीय गान और शाही गान हुआ करता था ‘ओ कनाडा’ और ‘गॉड सेव द क्वीन’/’डियू सॉवे ला रेइन’ परंतु 1980 में केवल ‘ओ कनाडा’ को ही  राष्ट्रगान के लिए चुना गया |

Fact About Canada In Hindi: कनाडा के बारे में 20+ रोचक तथ्य

9) क्या आपको पता है कनाडा Ice wine के लिए भी प्रसिद्ध है यह ऐसी wine है जो कि अंगूर से बनाई जाती है |

10) कनाडा को झीलों का देश भी कहा जाता है |

Read More: हैरान कर देने वाले amazing facts in hindi जो 99% लोग नहीं जानते होंगे

11) क्या आपको पता है कनाडा में ‘नोवा स्कोटिया’ की राजधानी में कोई भी टैक्सी ड्राइवर टी-शर्ट पहन कर टैक्सी नहीं चला सकते हैं यहां पर टैक्सी ड्राइवर के लिए विशेष प्रकार की ड्रेस कोड है और इस ड्रेस को पहनकर ही ड्राइवर टैक्सी चला सकते हैं |

12) ऐसा माना गया है कि कनाडा के कुछ हिस्सों में ग्रेविटी का स्तर दूसरे हिस्सों के मुकाबले बहुत कम होता है |

13) क्या आपको पता है कनाडा में चूहा पालने का एक सख्त कानून भी है अगर नहीं तो आपको बता दे कनाडा में चूहा पालना बहुत ही मुश्किल काम होता है क्योंकि वहां पर चूहा पालने के लिए आपको सरकार से permission लेनी पड़ती है ऐसा इसलिए क्योंकि कनाडा में चूहे को बेचना या फिर मारना illegal माना जाता है |

Fact About Canada In Hindi

14) आपको कब पता चला कि ‘मेपल का पत्ता’ कनाडा देश का एक राष्ट्रीय प्रतीक है जो कि उनके झंडे पर भी अंकित है |

15) कनाडा को दुनिया के सबसे पढ़े-लिखे देश में से एक माना जाता है |

16) आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे ज्यादा मैक्रोनी और पनीर कनाडा में खाया जाता है |

17) क्या आपको पता है दुनिया का 20% साफ पानी कनाडा की झीलों में पाया जाता है |

Fact About Canada In Hindi

18) आपको कब पता चला कि बास्केटबॉल का आविष्कार एक कनाडा व्यक्ति ने दिसंबर 1891 में किया था जिनका नाम ‘जेम्स डब्ल्यू नाइस्मिथ’ था जो कि मैसाचुसेट्स के वाईएमसीए (YMCA) ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिकक्षक थे। 

19) क्या आपको पता है सबसे ज्यादा polar bear किस देश में मौजूद है अगर नहीं तो आपको बता दे अमेरिका के बाद कनाडा में सबसे ज्यादा polar bear पाए जाते हैं |

20) क्या आपको पता है कनाडा में अधिकतर पंजाब के लोग ही दिखाई पड़ते हैं इसलिए कनाडा को ‘मिनी पंजाब’ के नाम से भी जाना जाता है यहां पर पंजाबी भाषा खान-पान और रहन-सहन को देखा जा सकता है |

21) क्या आपको पता है कनाडा का सबसे बड़ा वॉटरफॉल ‘नियाग्रा वाटरफॉल’ है जो कि कनाडा के ओन्टारियो और अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य की सीमा पर स्थित नियाग्रा नदी मे बना है |

22) कनाडा की सबसे लंबी सड़क टोरंटो शहर में है जिसका नाम ‘Yonge street’ है इसकी लंबाई 1896 किलोमीटर है |

At the end

दोस्तों, मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल कनाडा से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे मे जानकर अच्छा लगा होगा इस आर्टिकल में हमने कनाडा के बारे में अजीबोगरीब रोचक तथ्यों के बारे में बताया है अगर इस आर्टिकल में दिए गए तथ्यों को पढ़कर आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें |

Leave a Comment