Most Dangerous Animals in Hindi 2024 | सबसे खूबसूरत और ख़तरनाक जानवरों के बारे में रोचक तथ्य

आपने कई ऐसे जानवर तो देख ही होंगे जो आमतौर पर कहीं ना कहीं दिख ही जाते होंगे पर आज हम इस आर्टिकल में Dangerous Animals in Hindi के बारे में बात करेंगे जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद खतरनाक भी साबित हो सकते हैं यह उन जानवरों में से है जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप तक Most Dangerous Animals In Hindi से संबंधित जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

Dangerous Animals in Hindi 2024

द सिल्क मोथ (The Silk Moth)

Dangerous Animals in Hindi

आपने कई कीट-पतंगे तो देखें ही होंगे पर उनमें से सबसे अलग और बेहद खूबसूरत दिखने वाला यह एक ऐसा किट है जिसका नाम ‘द सिल्क मोथ’ है यह किट ‘बॉम्बेसीडे’ किट परिवार का ही एक सदस्य माना जाता है यह एक प्रकार का जंगली रेशम कीट है यदि हम इसके पसंदीदा भोजन की बात करें तो यह सफेद शहतूत की पत्तियां को अपने भोजन के रूप में ग्रहण करता है आमतौर पर अगर इसके निवास की बात करें तो यह है उत्तरी चीन में पाया जाता है |

द क्राउन ऑफ़ थॉर्न्स स्टारफिश (The Crown Of Thorns Starfish)

Dangerous Animals in Hindi

‘क्राउन ऑफ़ थॉर्न्स स्टारफिश’ का नाम जिस प्रकार सुनने में अजीब लग रहा है ठीक उसी प्रकार यह देखने में भी अजीब है अगर हम इसके शरीर के आकार की बात करें तो इसके शरीर के ऊपर जहरीले कांटे लगे होते हैं इसके नाम के पीछे का कारण इसके शरीर पर लगे जहरीले कांटे ही है जो कि दूसरे कांटों को देखकर रखा गया है यह दुनिया की एक ऐसी ‘स्टार फिश’ है जो की देखने में बेहद अजीब भी है और आकर्षक भी | यदि हम इसके कांटों की बात करें तो वास्तव में इसके कांटे जहरीले होते हैं इनके शरीर का रंग अधिकतर बैगनी रंग या फिर नारंगी रंग का पाया गया है और इनके शरीर पर कांटों का रंग आमतौर पर पीला या गुलाबी रंग का होता है वैसे अगर इसके निवास स्थान की बात करें तो यह प्रशांत महासागर और हिंद महासागर जैसे गर्म क्षेत्र में पाए जाते हैं |

कैसोवरी (Cassowary)

Dangerous Animals in Hindi

इस दुनिया में कई ऐसे पक्षी हैं जो कि कहीं  ना कहीं देखने को मिल ही जाते हैं पर ‘कैसोवरी’ एकमात्र ऐसा खूबसूरत पक्षी है जो की इसके बारे में लोगों को कम ही पता है ‘कैसोवरी’ देखने में बेहद खूबसूरत है जिसकी वजह से यह आकर्षण का केंद्र भी बना रहता है यह आकर्षक होने के साथ-साथ डर भय होने पर कई बार आक्रामक भी हो जाता है अगर हम इसके शरीर के रंग की बात करें तो यह है गुलाबी और काले रंग के मेल का होता है परंतु इसके पंजों की एक खासियत यह है कि इसके पंजे बहुत ही नुकीले होते हैं जिसे यहआक्रामक होने पर इस्तेमाल करती है यह आमतौर पर ‘न्यू गिनी’ और ‘ऑस्ट्रेलिया’ के अधिक वर्षा होने वाले जंगलों में पाए जाते हैं |

स्टोन-फिश (Stone Fish)

Dangerous Animals in Hindi

‘स्टोन-फिश’ उन मछलियों की प्रजातियो में से है जो की समुद्र की विषैली मछलियों में जानी जाती है अगर हम इसके शरीर के आकार की बात करें तो इसका तो इसके बड़े शेर और मुंह होते हैं इसकी छोटी-छोटी आंखें होती है अगर हम इसके व्यवहार की बात करें तो यह है इसका व्यवहार कुछ ऐसा है कि शिकार से छुपाने के लिए इस प्रकार बन जाती है ऐसा मानो कि यह कोई समुद्री पत्थर है जिसे शिकार भी एक बार को धोखा खा जाता है यह समुद्र के नीचे रहने वाली मछली है जो की चट्टानों या मुंगो के बीच में रहती है यह एक प्रकार की सुस्त मछलियों की प्रजातियो में भी आती है परंतु इसका जहर बहुत खतरनाक माना जाता है इसलिए इसे जहरीली मछलियों की प्रजातियो में भी आंका जाता है यह आमतौर पर ‘इंडो-पेसिफिक ओसियन’ में पाई जाती है |

Most Dangerous Animals in Hindi

मंदारिन  फिश (Mandarin Fish)

Dangerous Animals in Hindi

‘मंदारिन  फिश’ वाकई देखने में बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ लोगों का ध्यान अपने ओर आकर्षित करने के लिए जानी जाती है इसे ‘मंदारिन  ड्रैगनेट’ के नाम से भी जाना जाता है वैसे अगर इसके शरीर के रंगों की बात करें तो यह अपने असामान्य आकार और गहरे रंग के कारण आकर्षक भी है ‘मंदारिन  फिश’ एक प्रकार की छोटी फिश है जिनकी अधिकतम लंबाई 6 सेमी होती है अगर हम इसकी निवास स्थान की बात करें तो यह आमतौर पर उष्ण-कटिबंधीय, प्रशांत महासागर के पानी में पाई जाती है |

Read More: 10 सबसे ख़तरनाक जानवरों के बारे में रोचक जानकारी

ग्लौक्स एटलांटिक्स (Glaucus Atlanticus)

Dangerous Animals in Hindi

आप लोगों ने कई मछलियों को तो देखा ही होगा पर यह उनमें से कुछ अलग है इसका नाम ‘ग्लौक्स एटलांटिक्स’ है  जिसे ‘समुद्री स्लग’ भी कहा जाता है इसके शरीर का आकार एक तरह से ‘ब्लू ड्रैगन’ की तरह दिखता है जिसकी वजह से यह है आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है इसके शरीर का रंग आमतौर पर नीला ही देखा गया है इसके शरीर का आकार आमतौर पर छोटा है यह आमतौर पर पानी के ऊपर तैरते दिखाई देते हैं इनके शरीर का निचला हिस्सा इन्हें पानी केऊपर तैरने में काफी मदद करता है आमतौर पर इसका निवास स्थान हिंद महासागर और न्यूजीलैंड के क्षेत्र में पाया जाता है |

गोल्डन मोल (Golden Mole)

Most Dangerous Animals in Hindi

‘गोल्डन मोल’ एक प्रकार के स्तनधारी जानवर है जो की बिलों में रहना पसंद करते हैं यह देखने में काफी छोटे होते हैं परंतु उनकी एक खासियत यह है कि धूप की रोशनी में इनके शरीर के ऊपर की जो बाल है उसकी वजह से यह है चमकते दिखाई पड़ते हैं यहअपने भोजन में कीड़े-मकोड़े को खाते हैं अगर इनके निवास की बात की जाए तो यह अफ्रीका के रेगिस्तान में पाए जाते हैं जहां की चमचमाती धूप में यह चमकते हैं जिसकी वजह से यह और भी खूबसूरत दिखाई देते हैं |

नूडीब्रांच (Nudibranch)

Dangerous Animals in Hindi

‘नूडीब्रांच’ को एक प्रकार का ‘समुद्री स्लग’ भी कहा जाता है यह समुद्र के सबसे रंगीन जीव में से एक है जो की दिखने में बेहद खूबसूरत भी होता है इनकी एक खासियत यह भी इनके खूबसूरत होने के साथ-साथ इन्हें खाने या फिर शिकारी से खुद को बचाने में बहुत मदद मिलती है यह आमतौर पर समुद्र के तल पर या फिर चट्टानों के आसपास पाए जाते हैं |

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसी Dangerous Animals in Hindi के बारे में आपको बताने की कोशिश की है जो की बहुत कम लोग ही जानते होंगे इस आर्टिकल में हमने उनसे संबंधित मुख्य जानकारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है यह आर्टिकल Most Dangerous Animals के रोचक तथ्यों के बारे में था यदि आपको यह पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें | 

Leave a Comment