20+ Platypus Facts In Hindi

Platypus Facts In Hindi: इस आर्टिकल में आज हम एक ऐसे जीव के बारे में बात करेंगे जो देखने में बेहद खूबसूरत भी है और अजीब भी इसके शरीर की बनावट के कारण यह कई दूसरे जीवो की तरह भी दिखाई देता है इस दुनिया में प्रकृति के अनुसार हर किसी जीव का अलग-अलग स्वभाव होता है उसी प्रकार इस जीव का भी स्वभाव इसके जैसे दिखने वाले समान जीवन से बेहद अलग है आज हम जिस जीव के बारे में जानने वाले हैं उसका नाम ‘प्लैटिपस’ है जो कि खुद में बेहद खूबसूरत जीव भी है खूबसूरत होने के साथ-साथ यह खतरनाक साबित भी हो सकता है प्लेटीपस से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे |

Platypus Facts In Hindi

cool facts about platypus

प्लेटीपस के नाम का अर्थ क्या है और यह किस-किस नाम से जाना जाता है?

अगर हम ‘प्लैटिपस’ नाम का शाब्दिक अर्थ जानने का प्रयास करें तो इसका शाब्दिक अर्थ ‘फ्लैट फुट’ है जो ग्रीक शब्द के ‘प्लेटूपस’ से निकला है जब शुरुआती समय में लोगों को इस जीव के बारे में पता लगा था तब उन्होंने इस जीव को उस समय ‘डकबिल’ या ‘डकमॉल’ नाम दिया था आमतौर पर इसे ‘डक-बिल्ड प्लेटीपस’ भी कहते हैं अगर हम इस जीव के वैज्ञानिक नाम की बात करें तोइसका वैज्ञानिक नाम ‘आर्निथोरहींचस एनाटिनस’ है जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ‘बत्तख जैसा पक्षी’|

आखिर प्लेटीपस किस प्रकार का जीव है?

प्लेटीपस आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला एकमात्र ऐसा जीव है जो स्तनधारी होने के बावजूद भी अंडे देते हैं जो की दिखने में बिल्कुल ‘बत्तख-मुंह’ वाला होता है प्लेटीपस का शरीर उसके मुंह के पीछे से चौड़ा होता है, उसकी पूंछ सपाट तथा घने होते हैं एवं उसकी फर मोटी होती है जो कि उसे ठंड मौसमों में आसपास के वातावरण के तापमान से बचाती है अगर इसकी फर की और बात की जाए तो इसके फर जल-रोधी भी होते हैं इसके थूथन लंबे होते हैं इसके आंख और कान थूथन के ठीक पीछे होते हैं |

अंडे देनेके अलावा अगरइसके शरीर की समानता और अधिक देखी जाए तो उसके आधार पर यह पक्षियों के भी सामान्य दिखाई पड़ता है |

प्लैटिपस के शरीर का आकार किस प्रकार होता है?

अगर हम प्लैटिपस के शरीर के आकार की बात करें तो प्लेटीपस के शरीर का आकार अलग-अलग जगह पर अलग-अलग शरीर के आकार का पाया जाता है सामान्य तौर पर अगर इसके वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 1 से 2.4 किलोग्राम तक होता है प्लेटीपस के लंबाई की बात की जाए तो इनकी लंबाई लगभग 17 से 20 इंच तक होती है |

क्या सच में प्लेटीपस जीव का आमाशय नहीं होता?

प्लेटीपस जीव द्वारा खाया गया भजन सीधे उनके आंतो में जाता है यदि हम प्लैटिपस के आमाशय की बात करें तो उनके पास किसी भी प्रकार की कोई एंजाइम या फिर एसिड जैसी थैली नहीं होती जिसमें उनका भोजन आकर संग्रह हो सके इसलिए वह डायरेक्ट आंतो में जाता है कुछ इस प्रकार उनके द्वारा खाया गया भोजन उनके आंतो में आता है तथा बिना किसी समस्या के पच भी जाता है |

प्लेटीपस मुख्य रूप से क्या खाते हैं

यदि हम प्लैटिपस की बात करें तो वह मांसाहारी है यह नदी में पाए जाने वाले कीड़े मकोड़े, पानी में पाए जाने वाले झींगा, मेंढक, कीट लार्वा, क्रेफिश को अपने थूथन से नदी के सतह पर खोदकर या तैरते हुए पकड़ कर खाता है |

Interesting cool facts about platypus in hindi

25 cool facts about platypus in hindi
Platypus Facts In Hindi

क्या प्लैटिपस के दांत भी नहीं होते?

वैसे तो प्लेटीपस दांतों के साथ ही पैदा होते हैं परंतु कम उम्र में ही वह दांत उनके गिर जाते हैं परंतु उम्र के साथ-साथ उनकी ‘डिस्क’ यानी ‘थूथन’ भी विकसित होती जाती है भी विकसित होती जाती है जिसकी मदद से वह अपने भोजन को पीसते हैं तथा थूथन की मदद से ही वे अपने भोजन की तलाश नदी के सतह पर खोदकर करते हैं |

क्या सच में प्लैटिपस के स्तनधारी होते हुए निपल्स नहीं होते?

प्लैटिपस के पास स्तन आवश्य होता है लेकिन निपल्स नहीं है यह बिल्कुल सत्य है अन्य स्तनधारीयो से बिल्कुल अलग है प्लेटीपस के स्तनों में दूध का उत्पादन होता है |

प्लैटिपस के बच्चे निपल्स ना होते हुए भी दूध कैसे पीते हैं?

यदि हम प्लैटिपस के बच्चों की बात करें तो जन्म के समय व कमजोर, अंधे तथा बाल रहित होते हैं जन्म लेने के बाद उन्हें पोषण की अत्यधिक आवश्यकता होती है लेकिन बात की जाए तो वह मादा प्लैटिपस के स्तन से दूध कैसे पीते हैं मादा प्लैटिपस के स्तन के दूध त्वचा मे छिद्र होता है जिसके माध्यम से वह दूध पीते हैं |

क्या प्लैटिपस विषैले होते हैं?

यदि हम प्लैटिपस के विषैला होने के विषय पर बात करें तो नर और मादा प्लैटिपस में से केवल नर प्लैटिपस विषैला पाया जाता है हालांकि प्लैटिपस के जहर से मानव को किसी भी प्रकार की कोई हानि तो नहीं पहुंची है लेकिन इसके विष से पीड़ित होने के बाद व्यक्ति को अत्यधिक पीड़ा होती है इसके विष के प्रभाव से प्रभावित जगह पर सूजन हो जाता है और यह कई दिनों तक रहता है परंतु इससे कोई खतरा नहीं होता है लेकिन छोटे छोटे जानवरों के लिए इसका विष बहुत घातक साबित हो सकता है जैसे कुत्ता, बिल्ली, सूअर |

प्लेटीपस के फर की क्या खासियत है?

प्लेटीपस का फर जल-रोधी होने के साथ-साथ उसे थर्मल इंसुलेशन प्रदान करती है यानी ठंडे मौसम में गर्माहट प्रदान करती है |

Read More: Can Snake See The Stars

20+ interesting facts about platypus in hindi

cool facts about platypus

प्लेटीपस की ऊदबिलाव से क्या समानता है?

प्लैटिपस ऊदबिलाव के समान ही अपने पूछ मेंवसा को जमा करता है 

ऐसी कौन से जीव है जो दूध देने के साथसाथ अंडे भी देते हैं?

एकिड्ना और प्लेटीपस एक ऐसे स्तनधारी जीव है जो दूध देने के साथ-साथ बच्चों को जन्म देने के लिए अंडे देते है |

प्लेटीपस का जहर किस अंग में पाया जाता है?

प्लैटिपस का जहर उनके टखनों के स्पर में पाया जाता है |

क्या आपको पता है प्लेटीपस कौन सी प्रजातियां में से है?

प्लेटीपस तीन मोनोट्रेम में से एक है मोनोट्रेम एक ऐसी प्रजाति है जिसमें स्तनधारी होने के साथ-साथ वह संतान को जन्म देने के लिए पक्षियों के समान ही अंडे देते हैं अगर हम अन्य दो मोनोट्रेम की बात करें तो एक एक मोनोट्रेम छोटे चोंच वाली एकिड्ना है जो ऑस्ट्रेलिया में है और दूसरी लंबी चोंच वाली है एकिड्ना है जो पापुआ के न्यू गिनी में है 

प्लेटीपस आमतौर पर कहां रहते हैं?

वह आमतौर पर मीठे पानी में, नदियों में, तालाबों में भी उनके निवास स्थान होता है

Platypus craziest facts in hindi

 25 cool facts about platypus
Credit: San Diego Zoo Wildlife Explorers

प्लेटीपस के मुख्य विशेषता क्या है?

प्लेटीपस के पास एक अनोखी विशेषता है कि वह विद्युत या चुंबकीय क्षेत्र को समझने में सक्षम है क्योंकि उनके बिल में रेसप्टर्स मौजूद है वह आंख और कान बंद होने के बावजूद भी वह आस-पास में हो रहे विद्युत या चुंबकीय गतिविधि से भी शिकार कर सकते हैं |

प्लेटीपस किस समय अधिकतर सक्रिय रहते हैं?

प्लेटीपस अधिकतर समय गोधूलि अर्थात सूर्यास्त के बाद या रात्रि मेंसक्रिय रहते हैं इन्हें रात्रिचर भी कहा जाता है |

आखिर क्यों प्लेटीपस को अर्धजलीय कहा जाता है?

प्लेटीपस को अर्ध-जलीय इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि वह पानी के साथ-साथ जमीन पर भी रहने में सक्षम है ऐसा इसलिए क्योंकि जल में वह नदी के तल तक भी जा सकते हैं तथा जमीन पर वह नदी के निकट,तट पर बिल बनाकर भी रह सकते हैं |

प्लेटीपसके बच्चे को क्या कहा जाता है?

प्लैटिपस के बच्चे को पगल्स कहा जाता है |

आमतौर पर प्लेटीपस के शरीर का तापमान कितना होता है?

प्लैटिपस के शरीर का तापमान32 डिग्री सेल्सियस होता है |

Platypus Facts In Hindi 2023

 25 cool facts about platypus in hindi

प्लेटीपस भोजन की तलाश में लगभग कितना समय बिताते हैं?

प्लेटीपस भोजन की तलाश में प्रतिदिनलगभग 12 घंटेपानी के अंदर बिताते हैंताकि उन्हेंभोजन मिल सके |

ऐसा कौन सा कार्टून है जिसमें प्लेटीपस को दिखाया गया है?

प्लेटीपस को डिज्नी चैनल के एनीमेटेड कार्टून में ‘फिनीस एंड फ़ब्र और मिलो मर्फी लॉ’ में काल्पनिक रूप से दिखाया गया है |

प्लेटीपस रात में क्यों चमकते हैं?

प्लैटिपस के रात में चमकने का कारण है उनके फर का बायोफ्लोरोसेंट होना जिसकी वजह से रात में उसके फरों पर काली रोशनी पड़ने के कारण चमकता है | 

आमतौर पर प्लैटिपस का जीवनकाल कितना होता है?

प्लैटिपस का जीवनकाल7 से 14 वर्षका होता है |

क्या प्लैटिपस लंबे समय तकपानी के अंदर गोतालगाए रह सकता है?

नहीं, प्लेटीपस ज्यादा से ज्यादा 30 से 140 सेकंड तक ही पानी के अंदर गोता लगाए रह सकता है ऐसा इसलिए उसकी थूथन के ठीक पीछे नाक के छिद्र होने के कारण वह लंबे समय तक पानी के भीतर नहीं रह सकता है |

आज के इस आर्टिकल में 20+ Platypus Facts In Hindi में दिया गया पढ़कर आपको कैसा लगा इसमें हमने प्लैटिपस से सम्बंधित जानकारी को आप तक पहुंचने की कोशिस की है इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे |

2 thoughts on “20+ Platypus Facts In Hindi”

Leave a Comment