Beautiful extinct animals of the world In hindi | 8 ऐसे खूबसूरत जानवर जो इस दुनिया से विलुप्त हो चुके है

Extinct animals of the world In hindi: दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में दुनिया के कुछ ऐसे खूबसूरत जानवरों के बारे में जानेंगे जो इस दुनिया से विलुप्त हो चुके हैं या फिर विलुप्त होने की कगार पर हैं यह जानवर खूबसूरत तो है परंतु इतनी अजीब भी हैं वैसे तो यह पूरी दुनिया ही खूबसूरती से भरी हुई है परंतु इस दुनिया में रहने वाले जीव जंतु भी अपने आप में ही काफी खूबसूरत है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप तक उन जानकारी को पहचाने का प्रयास करते हैं जिससे आप अभी तक अनजान है इस आर्टिकल में दिए गए उन खूबसूरत जानवरों के बारे में पढ़ कर आपको बेहद ही अच्छी जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें |

Extinct animals of the world In hindi

Lemur

Beautiful extinct animals of the world In hindi

क्या आपको पता है Lemur मे मैडागास्कर में पाए जाने वाले ऐसे जानवर है जो की हूंबहू बंदरों की प्रजातियां से मिलते जुलते दिखाई देते हैं यह आमतौर पर काले और सफेद रंग के होते हैं उनकी काफी लंबी पूछ होती है और आंखें बड़ी-बड़ी अगर हम इनके उपस्थिति की बात करें तो इनकी प्रजाति लगभग विलुप्ति के कगार पर है Lemur वजन में 9 किग्रा तक होता है वैसे तो Lemur देखने में काफी आकर्षित करने वाला जानवर है पर परंतु अब यह प्रजाति अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है |

Elephant Shrew

beautiful extinct animals in hindi

यदि हम Elephant Shrew की बात करें तो इसे आमतौर पर ‘जंपिंग शूज’ या फिर ‘सेंगिस’ भी कहा जाता है आमतौर पर यह अफ्रीका में पाए जाने वाले कीटभक्षी स्तनधारी जीव है यदि देखा जाए तो यह मैक्रोसिलिडिआ के परिवार से संबंध रखते हैं और इनका आमतौर पर सामान्य नाम Elephant Shrew रखा गया है ऐसा इसलिए क्योंकि इनकी एक लंबी नाक होती है जो की हुबहू हाथी के सूंड की तरह दिखाई देती है |

Dodo

beautiful extinct animals in hindi

यदि यदि डोडो के नाम की बात की जाए तो डोडो शब्द एक पुर्तगाली शब्द ‘दोउदो’ से उत्पन्न हुआ है जिसका अर्थ होता है ‘मूर्ख’ आमतौर पर यदि देखा जाए तो यह हिंद महासागर के दीप मॉरीशस का एक स्थानीय पक्षी माना जाता है डोडो को अन्य पक्षियों से इसलिए अलग माना जाता है क्योंकि यह उड़ने में सक्षम नहीं है यदि देखा जाए तो यह आम तौर पर फल का सेवन करते हैं और डोडो आकर में बड़ा होता है और यह गोल मटोल पक्षी के आकार का होता है |

Layson Rail 

beautiful extinct animals in hindi
Credit: Oiseaux.net 

लेसन रेल को आमतौर पर ‘लेसन क्रैक’ भी कहा जाता है यह लेसन के उत्तर पश्चिमी हवाई द्वीप पर पाए जाते थे यह एक छोटा पक्षी था जिसकी लंबाई 15 सेंटीमीटर थी इस प्रजाति के पक्षी उड़ने में सक्षम नहीं होते थे और देखा जाए तो यह अब विलुप्त होने वाले जीवो में से एक है |

ऐसे खूबसूरत जानवर जो इस दुनिया से विलुप्त हो चुके है

Saiga Antelope

beautiful extinct animals of the world In hindi

यदि हम प्राचीन काल की बात करें तो यह प्राचीन काल में यूरेशियन स्टेप के एक विशाल क्षेत्र में पाए जाने वाली मृग थी परंतु आज वर्तमान समय की बात की जाए तो यह रूस के Kalmykia, Astrakhan oblast और कजाकिस्तान के Ural क्षेत्र में पाई जाती है वैसे बात की जाए तो वर्तमान समय में यह कई देश के हिस्सों से विलुप्त हो चुके हैं Saiga Antelope देखने में बेहद आकर्षित करने वाला जानवर है परंतु आज यह वर्तमान समय में विलुप्त होने के कगार पर है |

Northern Bald Ibis

beautiful extinct animals of the world In hindi

Northern Bald Ibis जिसे waldrapp भी कहते हैं यह आमतौर पर घास के मैदान, चट्टानों या फिर रेगिस्तानी क्षेत्र में पाए जाने वाला पक्षी है जहां पर अक्सर बहता पानी का कोई स्थान हो यह दिखने में चमकदार होते हैं यदि हम इसके लाल चेहरे की बात करें तो इसका चेहरा लाल होता है जिस पर किसी प्रकार के कोई पंख नहीं होते इसकी चोंच काफी लंबी होती है यह छिपकली कीड़ों और अन्य छोटे-मोटे जीव को अपना आहार बनाता है इसकी लंबाई लगभग 70 से 80 सेंटीमीटर होती है यह वर्तमान समय में विलुप्त होने वाले जानवरों में शामिल है |

Read More: 10 दुनिया के खूबसूरत विलुप्त होने वाले जानवर

Imperial Woodpecker

Beautiful extinct animals of the world In hindi

यह शाही कठफोड़ा जिसे ‘इंपीरियल वुडपैकर’ भी कहा जाता है यदि यह आज वर्तमान समय में विलुप्त ना हुए होते तो यह दुनिया के सबसे बड़े कठफोड़े की प्रजातियां में से एक होते यदि हम इसके लंबाई की बात करें तो यह 60 इंच तक का होता है इसका शरीर कल और सफेद रंग का होता है और इसकी चोंच लंबी होती है नर कठफोड़ा के सिर पर लाल रंग के पंख होते हैं जिससे उनकी पहचान होती है |

Echidna

Extinct animals of the world In hindi

Echidna को आमतौर पर ‘स्पाइनी एंटीटर’ भी कहते हैं जो की ऑस्ट्रेलिया, तस्मानिया और न्यू गिनी में पाया जाने वाला एक ऐसा जीव है जो देखने में बेहद ही अजीब है Echidna भी Platypus की तरह ही यह भी स्तनपाई जीव है जो की अपने बच्चों के अंडों से निकलने के बाद दूध पान कराती है यदि हम एक Echidna और Platypus की बात करें तो यह दोनों ही प्राचीन ‘मोनोट्रीम’ नाम के स्तनपाई समूह के सदस्य बचे हुए हैं अगर हम बात कर रहे हैं कि यह Echidna किस प्रकार दिखता है तो इसका शरीर गोल और इसकी नाक की बजाएं एक लंबी थूथन होती है आमतौर पर Echidna चीटियों और दीमको को अपना भोजन बनाते हैं |

इस आर्टिकल में दिए गए extinct animals of the world In hindi के बारे में जानकर आपको कैसा लगा इस आर्टिकल में उन विलुप्त हुए जानवरों की से जुड़े जानकारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है ताकि आप तक उन जानकारी को पहुंच सके जिससे आप अभी अनजान है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी उन जानकारी के बारे में पता चल सके जिससे वह भी अनजान है |

Leave a Comment