10 दुनिया के खूबसूरत विलुप्त होने वाले जानवर | beautiful extinct animals of the world In Hindi

Duniya ke khoobsurat vilupt hone wale janwar: वैसे तो आप लोगो ने कई सारे ऐसे जानवर देखे होंगे जो देखने में काफी खूबसूरत होंगे और वो आज भी हमें देखने को मिल जाते हैं पर आज हम ऐसे जानवर के बारे में जानेंगे जो बेहद खूबसूरत तो है पर आज के समय में वे विलुप्त हो चुके हैं या फ़िर विलुप्त होने की कगार पर है (beautiful extinct animals of the world in hindi) ये ऐसे जानवर या जीव है जो कि काफी खूबसूरत है पर हमारा दूरभाग्य ये है कि अब ये देखने को नहीं मिलेंगे इस आर्टिकल में हमने दुनिया के खूबसूरत विलुप्त होने वाले जानवर (Duniya ke khoobsurat vilupt hone wale janwar ) के बारे में बताया है जिसके बारे में आप लोग भी जान पाओ इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े ये विलुप्त होने वाले जानवर पर पार्ट-1 आर्टिकल है इसलिए हमने 10 विलुप्त जानवरों की जानकारी इसमे दी है |

Duniya ke khoobsurat vilupt hone wale janwar

सबेर टूथेड कैट्स (Saber-toothed Cats)

Duniya ke khoobsurat vilupt hone wale janwar

अगर सबेर टूथेड कैट्स की बात करें तो ये सबसे लोकप्रिय विलुप्त जानवरों में से एक है जैसा कि इसके नाम से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये देखने में टाइगर के समान ही थे पर इन्हें जो टाइगर से अलग बना देते थे वो इनके दांत, इनके दो नुकीले दांत बहार की और निकले होते थे जो इन्हें खतरनाक भी बनाते थे पर ये अब पूरी तरह से लुप्त हो चुके हैं वैसे तो कई लोग सबेर टूथेड कैट्स को काल्पनिक ही मानते हैं पर इनकी कई तस्वीरें हैं जिनसे ये पता चलता है कि ये काल्पनिक नहीं थे

तस्मानियन टाइगर (Tasmanian Tiger)

10 दुनिया के खूबसूरत विलुप्त होने वाले जानवर | beautiful extinct animals of the world In Hindi

तस्मानियन टाइगर को ‘थायलासीन’ भी कहते हैं जो वर्तमान में पूरी तरह से लुप्त हो चुके हैं जैसे अब केवल तस्वीरो में ही देखा जा सकता है तस्मानियन टाइगर देखने में बेहद अजीब थे जो बिल्कुल भी वास्तव में नहीं लगते थे पर ये इस धरती पर मौजूद थे इनके विलुप्त होने के पीछे का कारण इनका शिकार होना था।

क्वागा (Quagga)

दुनिया के खूबसूरत विलुप्त होने वाले जानवर

क्वागा मैदानी ज़ेबरा का ही एक प्रजाती है जो कि दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते थे इनके विलुप्त होने का मुख्य कारण इनका शिकार है। इसका शरीर बिल्कुल ज़ेबरा सा ही देखने में लगता है इसके सर और गर्डन पर हल्के काले और सफेद रंग की धारिया है पर इसके शरीर के पिछले हिस्से में कोई भी धारिया नहीं है। कुग्गा की जो दुर्लभ प्रजाती थी वो पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी है जो अब देखने को नहीं मिल सकता इसके कल्पना न होने का प्रमाण केवल आखिरी क्वागा की ली गई तस्वीर थी जिसे ये प्रमाणिकता है कि ये कल्पना नहीं थी।

चितकबरी तमरीन (Pied Tamarin)

beautiful extinct animals of the world In Hindi

पाईड तमरीन जिसे ‘ब्राजीलियाई तमरीन’ भी कहते हैं ये एक ऐसी प्रजाती है जो बिल्कुल ही लुप्त हो चुकी है ये अमेज़न के जंगलो में रहती है पर इन्हें तराई के जंगलो के आस पास देखा गया है वैसे तो ये बंदरो की ही एक प्रजाती जैसी देखने में लगती है पर इनका मुंह पहले के सेफियन जैसा दिखता था इनकी पुछ इनके शरीर से काफी लंबी होती थी।

बाईजी (Baiji)

दुनिया के खूबसूरत विलुप्त होने वाले जानवर

बाईजी जो कि देखने में बिल्कुल डॉल्फिन की तरह ही लगती थी पर ये उससे अलग थी, इसका छोटा और गठीला शरीर था, इसका सिर छोटा था जो ऊपर की और उठा हुआ होता था, लंबी चोंच होती थी। ये ऊपर से हल्के भूरे और नीचे से सफ़ेद रंग के होते थे । इनका स्वभाव शांत होता था. ये विलुप्त होने से पहले चीन के यांग्तजी नदी में रहते थे पर अब ये पूरी तरह से विलुप्त हो चुके हैं जिसकी वजह से इन्हें अब नहीं देखा जा सकता है।

Beautiful extinct animals of the world in hindi

हवाईयन कौआ (Hawaiian Crow)

beautiful extinct animals of the world

हवाईयन कौआ जिसे ‘अलाला’ भी कहते है ये आम कौवा से बहुत अलग है इसके पंख अधिक गोल और इनकी चोंच मोटी होती थी। ये आमतोर पर हवाई के जंगलो में पाए जाते हैं पर अब ये पूरी तरह से लुप्त हो चुके हैं। ये हवाई(Hawaii) फल या फिर किड़े-मकोड़े खाते थे ये केवल हवाई(Hawaii) में पाए जाते थे इसलिए इसके बारे में किसी को ज्यादा पता नहीं है।

Read More: Most Dangerous Animals In Hindi 2023

गूटी टारेंटयुला (Gooty Tarantula)

extinct animals of the world In Hindi

गूटी टारेंटयुला जिसे ‘पोइसीलोथेरिया मेटालिका’ भी कहते है ये टारेंटयुला मकड़ियों की सबसे खूबसूरत प्रजाती में से एक है ये भारत के मध्य प्रदेश के जंगलो में पाई जाती थी जो अब लुप्त हो चुकी है। इसका नीला रंग ही सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित करता है ये देखने में बेहद खूबसूरत है जिसकी वजह से चर्चा में है।

बरमूडा पेट्रेल (Bermuda Petrel)

extinct animals of the world In Hindi

बरमूडा पेट्रेल जिसे ‘काहो’ भी कहते हैं जो बारमूडा का राष्ट्रीय पक्षी है ये पक्षी देखने में मन को मोह लेने वाला है जो समुद्र के ऊपर उड़ता है इसके शरीर के नीचे का हिसा पूरा सफेद रंग का होता है इसके पंख देखने में भूरे और लंबे होते हैं जिससे ये आसानी से समुद्र के ऊपर उड़ान भरते हैं इसे रात्रिचर पक्षी भी कहते हैं ये आमतौर पर छोटी मछलिया, झिंग्गा खाते हैं एक समय पर इस पक्षी को विलुप्त माना जाता था पर कुछ समय पहले ही इसके होने के प्रमाण मिले हैं ये अभी पूरी तरह से विलुप्त नहीं हुए हैं।

ताकाहे (Takahe)

beautiful extinct animals of the world In Hindi

ताकाहे जिसे ‘मोहो’ भी कहते थे इसका वैज्ञानिक नाम पोर्फिरियो होचस्टेटरी था जो कि न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड में पाया जाता था ये बर्ड उड़ने में सक्षम नहीं होते थे पर इनकी खूबसूरती की वजह से ये लोकप्रिय  थे पर ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नहीं था। इसका शरीर नीले रंग का और चोंच लाल रंग का होता था जिससे ये और भी ज्यादा आकर्षक लगता था।

अरारिपे मैनाकिन (Araripe Manakin)

10 दुनिया के खूबसूरत विलुप्त होने वाले जानवर | beautiful extinct animals of the world In Hindi

अरारिपे मैनाकिन को ‘छोटा सैनिक’ भी कहते थे ये उन पक्षियों की प्रजातिओ में एक है जो बेहद खूबसूरत होते थे पर वर्तामान में ये पूरी तरह से विलुप्त हो चुके हैं नर के शरीर का उपरी हिस्सा लाल रंग और निचला हिस्सा सफेद रंग का होता था जिससे और भी ज़्यादा ख़ूबसूरत लगते थे और मादा का रंग हल्के हरे का होता था ये आमतौर पर ब्राज़ील में पाए जाते हैं। ये अरारिपे मैनाकिन वास्तव में बेहद खूबसूरत होते थे पर दुखद तो ये है कि अब ये विलुप्त हो चुके हैं।

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने दुनिया के खूबसूरत विलुप्त होने वाले जानवर के बारे में सभी जानकारी को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में beautiful extinct animals of the world In Hindi के बारे में दी गई जानकारी को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा हमने पूरी कोशिश की है कि इस आर्टिकल में विलुप्त जानवरों की प्रजाति से संबंधित सभी जानकारी को आप तक पहुंचा सके यदि आपको यह 10 विलुप्त जानवरों के नाम से संबंधित जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें |

Leave a Comment