Interesting ram mandir facts in hindi और myths जिसे आपको जरूर जानना चाहिए

Interesting ram mandir facts in hindi: इस आर्टिकल में भगवान श्री राम के ram mandir facts in hindi और myths को आप तक पहुंचाना चाहते हैं जिसे आपको जरूर जानना चाहिए इस आर्टिकल में भगवान श्री राम के राम मंदिर से जुड़े तथ्यों को हमने आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है जिसे जानकर आपको अच्छा लगेगा इसलिए यही सही समय है कि आप राम मंदिर के बारे में उन तथ्यों को जाने जिससे आप अभी अनजान हैं |

Ram mandir facts in hindi

1) यदि हम बात करें कि राम मंदिर कितने क्षेत्र में बना है तो राम मंदिर जिस क्षेत्र में बना है उस का कुल क्षेत्र 70 एकड़ है इसमें से 2.7 एकड़ में राम मंदिर का क्षेत्र स्थित है इस मंदिर की लंबाई 380 फिट है, चौड़ाई 250 फिट है और ऊंचाई 161 फिट है इस राम मंदिर में कुल मिलाकर 392 पिलर्स है और 44 दरवाजे हैं |

2) आपको जानकर हैरानी होगी कि श्री राम की प्रतिमा को बनाने के लिए खास नेपाल के गंडक नदी में पाए जाने वाले शालिग्राम पत्थर का इस्तेमाल किया गया है आपको बता दे शालिग्राम पत्थर को काफी पवित्र माना गया है ऐसा इसलिए क्योंकि शालिग्राम को भगवान विष्णु का ही प्रतीक माना गया है |

3) शालिग्राम से बनी श्री राम के इस प्रतिमा को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने शालिग्राम के इस पत्थर को तरास कर प्रभु श्री राम के बाल रूप का दर्शन हमें करवाया है |

4) क्या आपको पता है अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा श्री राम के 5 साल के बाल-अवस्था की है आपको बता दे की श्री राम के प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 4 फिट है और चौड़ाई 3 फिट है इस प्रतिमा का वजन 200 किलो है |

ram mandir facts in hindi

5) अब हम आपको बताना चाहते हैं कि श्री राम की यह प्रतिमा कमल के आसन पर विराजमान है श्री राम की प्रतिमा के निचले हिस्से में दाएं पैर की ओर हनुमान जी विराजमान है और बाएं ओर भगवान श्री विष्णु जी के वाहन गरुड़ विराजमान है आपको बता दे प्रभु श्री राम की इस प्रतिमा में भगवान विष्णु के 10 अवतारों को भी दिखाया गया है भगवान श्री राम को भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है इस प्रतिमा मे भगवान राम के दाहिने हाथ की ओर भगवान विष्णु के अवतार मत्स्य, कूर्म, वराह, नरसिंह और वामन अवतार दिखते है और वही भगवान राम के बाएं हाथ की ओर भगवान परशुराम, श्री राम, श्री कृष्ण, बुद्ध और भगवान कलकी अवतार को दिखाया गया है प्रभु श्री राम की इस प्रतिमा में सर के ऊपर सूर्य देव को दिखाया गया है ऐसा इसलिए कि भगवान श्री राम भी सूर्यवंशी थे इस वजह से उनके सिर के ऊपर सूर्य देव को दिखाया गया है और आपको बता दे प्रभु श्री राम की इस प्रतिमा में चक्र, शंख, ॐ, गधा और स्वस्तिक को भी दिखाया गया है |

भगवान श्री राम के ram mandir facts in hindi

6) आपको जानकर हैरानी होगी की राम मंदिर से जुड़ा एक ऐसा myth है जो काफी चर्चा में भी है आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बात की पुष्टि स्वयं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के जनरल सेक्रेटरी श्री चंपत राय जी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्विटर हैंडल पर की राम मंदिर के नीचे एक Time capsule लगाया गया है जो की सत्य नहीं है यह एक प्रकार की अफवाह है जिसे फैलाया जा रहा है ऐसा उन्होंने उन्होंने खुद कहा है |

7) आपको जानकर हैरानी होगी कि अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण की नींव रखने के लिए 2587 क्षेत्र से पवित्र मिट्टी को लाया गया था जो की सभी धार्मिक क्षेत्र थे जैसे जैसे- झांसी, स्वर्ण मंदिर, हल्दीघाटी इत्यादि |

8) राम मंदिर के निर्माण में हुआ विशेष ईटों का प्रयोग 

अगर हम बात करें कि राम मंदिर के निर्माण में जिस ईंट का प्रयोग किया है वह दूसरे ईंट से काफी अलग है और इसे भारत की बेहतरीन टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है इस ईंट पर श्री राम का नाम और जिस साल में बनाया गया है वह साल लिखा गया है ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि रामायण काल में जब लंका की ओर पुल का निर्माण किया जा रहा था उस समय भी राम का नाम उन पत्थरों पर लिखा गया था इसलिए इस भावना को वर्तमान समय में महसूस कराया जाए |

Read More: 15 भगवान श्री राम से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य 

9) राम मंदिर के निर्माण में नहीं हुआ स्टील या लोहे का प्रयोग 

यह तो सभी जानते हैं कि राम मंदिर के निर्माण में किसी प्रकार के लोहे या स्टील का प्रयोग नहीं किया गया है क्या आपको पता है ऐसा क्यों किया गया है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि राम मंदिर का निर्माण करते हुए इस बात को ध्यान में रखा गया था कि इसे प्राचीन मंदिर के समान ही उस समय की प्राचीनतम कलाओं को ध्यान में रखते हुए इस मंदिर के निर्माण को वर्तमान समय में पूर्ण किया गया है वर्तमान समय में जिस राम मंदिर का निर्माण हुआ है इसमें ऐसे पत्थरों का भी प्रयोग किया गया है जिसमें खास प्रकार के गुण पाए जाते हैं जैसे Feldspar और Quartz इन दोनों के होने से पत्थर की मजबूती और बढ़ जाती है इसलिए इन खास प्रकार के पत्थरों को राम मंदिर के निर्माण में प्रयोग में लिया गया है जिससे किसी भी प्रकार की यदि कोई भूकंप जैसी आपदा का सामना करना पड़े तो इस मंदिर को किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंचेगी |

10) दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में पांचवें नंबर पर आता है अयोध्या का राम मंदिर 

क्या आपको पता है अयोध्या में बना राम मंदिर दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में पांचवें नंबर पर आता है जी हां अयोध्या का राम मंदिर दुनिया के जितने भी हिंदू धर्म के मंदिर है उनमें यह पांचवें नंबर पर आने वाला मंदिर बन चुका है |

 ram mandir facts in hindi

11) आखिर किसने तैयार किया राम मंदिर का डिजाइन 

क्या आपको पता है कि इस राम मंदिर के निर्माण के पहले जो इस राम मंदिर का डिजाइन बनाया है वह किसने किया है अगर नहीं तो आपको बता दे इस राम मंदिर को बनाने से पहले इस राम मंदिर का डिजाइन बनाने वाले व्यक्ति का नाम चंद्रकांत सोमपुरा है चंद्रकांत सोमपुरा कि अब तक जितने भी पीढ़ी आई है वह उन पीढ़ीयो में से है जिन्होंने कई प्राचीन मंदिरों को बनवाने में अपना योगदान दिया है |

12) रामदूत हनुमान की जन्म भूमि बताया जाने वाला कर्नाटक के अंजनी नामक पहाड़ी से लाए गए थे पत्थर जिसका उपयोग राम मंदिर के निर्माण में किया गया था |

13) क्या आपको पता है जब राम मंदिर के जलअभिषेक में होने वाले जल को 150 से अधिक देशों के नदियों से लाया गया था ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी मंदिर के जलअभिषेक के लिए इतने देश के नदियों के पानियों का उपयोग किया गया हो |

इस आर्टिकल में दिए गए ram mandir facts in hindi के बारे में जानकर आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी राम मंदिर से जुड़े उन तथ्यों के बारे में पता चल सके जो अभी तक इन तथ्यों से अनजान है |

Leave a Comment