कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में रोचक तथ्य | Interesting facts about konark sun temple in hindi

 Interesting facts about konark sun temple in hindi – वैसे तो भारत देश अपने आप में रहस्य से भरा हुआ है परंतु कुछ ऐसे चौका देने वाले तथ्य सामने आते हैं जिसे जानकर लोग हैरान भी रह जाते हैं और सोचने पर मजबूर भी यह कोई बड़ी बात नहीं है की कोई रहस्य से भरी चीज सामने आई हो इस दुनिया में सभी चीज अपने आप में ही एक रहस्यमई बनी हुई है ठीक उसी प्रकार आज हम इस आर्टिकल में भारत के एक ऐसे मंदिर के विषय में जानेंगे जो कि अपने आप में रहस्य का केंद्र बना हुआ है वैज्ञानिकों ने अपनी पूरी कोशिश की इस मंदिर के रहस्य के बारे में पता लगाने की पर उनके इस कार्य में उन्हें असफलता प्राप्त हुई हम भारत के उड़ीसा राज्य के पुरी में मौजूद कोणार्क सूर्य मंदिर की रहस्यमई चीजों के बारे में जानेंगे और कोणार्क सूर्य मंदिर से संबंधित उन सभी विषय पर बात करेंगे जो सभी के लिए जानना बेहद आवश्यक है |

Table of Contents

कोणार्क का सूर्य मंदिर इतना प्रसिद्ध क्यों है? (interesting facts about konark sun temple in hindi )

 Interesting facts about konark sun temple in hindi

यदि कोणार्क सूर्य मंदिर के प्रसिद्ध होने की बात करें तो यह है कि यहां पर मौजूद एक-एक चीज की कलाकृति विश्वसनीय है क्योंकि सोचने वाली बात तो यह है कि उस समय पर इस प्रकार की कलाकृति किस प्रकार की गई होगी और कैसे इसे यह सभी चीज रहस्यमई बना देती है इस सूर्य मंदिर के शिखर पर एक चुंबक है जो की अपने आप में ही रहस्य है इस चुंबक के कारण भी कोणार्क के इस सूर्य मंदिर के प्रसिद्ध होने की वजह मानी जाती है एवं इस मंदिर में मौजूदआपको पत्थरों पर एक ऐसी भाषा देखने को मिलेगी जो कि अभी तक भी वैज्ञानिकों के चिंतन से बाहर है |

आखिर क्यों कोणार्क सूर्य मंदिर में पूजा नहीं की जाती है? (kyu konark sun temple mein puja nahi ki jati hai)

 Interesting facts about konark sun temple in hindi

ऐसा भी माना जाता है कि कोणार्क सूर्य मंदिर में पूजा न होने का कारण यह है कि इसके निर्माण के समय में ही इस मंदिर को निर्माण करवाने वाले राजा का देहांत हो गया था जिस वजह से इस मंदिर का निर्माण कार्य पूर्णता संपन्न नहीं हो पाया था जिस वजह से कुछ समय पश्चात ही यह मंदिर ध्वस्त हो गया था जिसके कारण इसमें मौजूद मूर्तियां भी क्षतिग्रस्त हो गई थी और वेदों और पुराणों के अनुसार ऐसा भी माना जाता है क्षतिग्रस्त मूर्तियां की पूजा नहीं की जाती है |

भारत में मौजूद प्रमुख सात सूर्य मंदिरों में से कोणार्क सूर्य मंदिर ही क्यों चर्चित है? (konark sun temple in hindi)

कोणार्क में मौजूद सूर्य मंदिर भारत के अन्य साथ प्रमुख सूर्य मंदिरों सेअलग एवं विशेष इसलिए माना जाता है क्योंकि कोणार्क का सूर्य मंदिर अपने आप में ही एक रहस्यमई मंदिर माना जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि इस मंदिर का निर्माण पूर्ण रूप से संपन्न न होने के कारण भी यह अभी भी वर्तमान समय में काफी हद तक आकर्षक लगता है ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो पाया था एवं इस मंदिर में कुछ ऐसी विशेष रहस्यमई चीजे हैं जो इसे अन्य सात सूर्य मंदिरों से अलग बनाती है यह मंदिर उड़ीसा के पुरी जिले में समुद्र के तट पर स्थित है जहां पर इस मंदिर के शिखर पर एक चुंबक था ऐसा माना जाता था यह चुंबक समुद्र तट के आसपास आने वाले जहाज को उनके मार्ग से भटका देता था एवं या तो उन्हें अपनी और खींच ले आता था यह कुछ विशेष प्रयोजन से ही इस मंदिर में उपस्थित था अन्य सात मंदिर इससे सामान्य ही माने जाते हैं परंतु यह उनसे कुछ अलग और रहस्यमई भी है |

आखिरकार कोणार्क सूर्य मंदिर का इतिहास क्या है? (history of Konark Sun Temple)

 Interesting facts about konark sun temple

कोणार्क सूर्य मंदिर के बारे में अगर बात करें तो कोणार्क दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है ‘कोण और अर्क’ | ‘कोण का अर्थ है किनारा और अर्क का अर्थ है सूर्य’  कोणार्क सूर्य मंदिर 13वीं शताब्दी में बनाया गया था जो कि सूर्य देवता को समर्पित माना जाता है भारत के सूर्य मंदिरों में से कोणार्क के सूर्य मंदिर को मंदिर की कलाकृति और वास्तुकला ही उत्कृष्ट बनाती है इसलिए इसे भारत के सबसे लोकप्रिय स्थानों में भी माना जाता है इस मंदिर का निर्माण गंगवंश के नरसिंहदेव प्रथम के शासनकाल में करवाया गया था |

कोणार्क सूर्य मंदिर की ऐसी कौन सी विशेषता है जिससे लोग हैरान है? (the specialty of Konark Sun Temple In Hindi)

कोणार्क सूर्य मंदिर की एकमात्र विशेषता इसकी बनावट है कलिंग शैली में सूर्य मंदिर को एक प्रकार से आकर्षित बनाने के लिए एक रथ के आकार में बनाया गया है जिसमें पत्थर के 24 पहिए और सात घोड़े बनाए गए हैं एवं इस सूर्य मंदिर को काले  ग्रेनाइट पत्थरों एवं लाल रंग के पत्थरों से बनाया गया है कोणार्क सूर्य मंदिर की विशेषताओं के पीछे इसकी रहस्यमई होने का कारण भी है ऐसे कई रहस्य हैं जिन पर वैज्ञानिकों का भी कोई तर्क सामने नहीं आया है इस मंदिर में मौजूद यहां की दीवारों पर बनी हुई मूर्तियों का संकेत यहां के कलाकृति के साक्ष्य है जो की विश्वसनीय एवं प्रसंसनीय है |

Read More: भगवान श्री कृष्ण से जुड़े कुछ अनसुने अद्भुत तथ्य

कोणार्क सूर्य मंदिर का रहस्य क्या है जिसे बेहद कम लोग ही जानते हैं? (secret of Konark Sun Temple In Hindi)

Interesting facts about konark sun temple in hindi

कोणार्क सूर्य मंदिर अपने आप में एक रहस्य है परंतु इस मंदिर से संबंधित कुछ ऐसी पौराणिक कथाएं भी जुड़ी है जिसे बेहद कम लोग ही जानते हैं कई पौराणिक ग्रंथ के अनुसार ऐसा माना गया है कि कोणार्क सूर्य मंदिर द्वापरयुग के भगवान श्री कृष्ण से भी संबंधित है भगवान श्री कृष्णा और जामवंती से जन्मे पुत्र का नाम सांब था ऐसा माना जाता है कि सांब को भगवान श्री कृष्ण ने कोढ़ होने का श्राप दिया था एवं उस श्राप से मुक्त होने के लिए श्री कृष्ण ने सांब का जो मार्गदर्शन किया था उसमें उन्हें यह बताया गया था कि उन्हें मैत्रय-वन जाकर सूर्य देव की आराधना करनी होगी जहां पर उन्होंने आराधना कि उस स्थान को ही वर्तमान में कोणार्क कहा जाता है |

कोणार्क सूर्य मंदिर का निर्माण किस राजवंश ने करवाया था?

कोणार्क में स्थित सूर्य मंदिर का निर्माण गंग राजा ‘लांगूल नरसिंहदेव प्रथम’ के शासनकाल में करवाया था जो की सूर्यदेव को समर्पित था |

जानिए कोणार्क सूर्य मंदिर कहां स्थित है? (Where is Konark Sun Temple located)

कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य में पूरी जिले के कोणार्क में स्थित है |

आखिर कोणार्क सूर्य मंदिर में चुंबकीय रहस्य क्या है? (Konark Sun Temple Magnetic Mystery In Hindi)

कोणार्क के सूर्य मंदिर के आकर्षण का केंद्र इस मंदिर के शिखर पर मौजूद चुंबक भी है जो कि पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है इस चुंबक का प्रयोग इस मंदिर में कुछ खास प्रयोजनों के लिए ही किया गया था ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर पर मौजूद चुंबक का प्रयोग इसलिए किया जाता था क्योंकि यह सूर्य मंदिर समुद्र के तट पर मौजूद है जहां पर इस समुद्र तट के आसपास से गुजरने वाले जहाज की दिशा को यह भटका देता था अथवा उसे अपनी और चुंबकीय आकर्षण की वजह से खींचता था परंतु ऐसा भी माना जाता है कि इस मंदिर का संतुलन इस चुंबक पर भी निर्भर था इसलिए इस चुंबक केहै जाने से इस मंदिरकी संरचना ध्वस्त हो गई |

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हमने interesting facts about konark sun temple in hindi में आपको बेहतर जानकारी देने का प्रयास किया है इस आर्टिकल में konark sun temple के तथ्यों से जुड़े कुछ मुख्य सवालों के जवाब का पता चला होगा konark sun temple अपने आप में ही एक रहस्य से भरा हुआ है फिर भी हमने अन्य सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के माध्यम से आप तक इन जानकारी को इकट्ठा कर पहुंचाने का प्रयास किया है क्योंकि konark sun temple in hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल सके यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें |

Leave a Comment