10+ Amazing facts about lakshdweep in hindi | लक्षद्वीप के बारे में अनसुने रोचक तथ्य

Weird and  fascinating facts about lakshdweep in hindi | लक्षद्वीप के बारे में अनोखे तथ्य 

lakshdweep in hindi: दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में भारत के क्षेत्र में आने वाले एक ऐसी जगह की बात करेंगे जो की देखने में बेहद खूबसूरत है जिसे ‘लक्षद्वीप’ कहते हैं इस आर्टिकल में हम लक्षद्वीप के बारे में हिंदी में ऐसे तथ्यों जानेंगे जो की बेहद कम लोगों को ही पता है इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम लक्षद्वीप से संबंधित सभी तथ्यों को आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे वैसे तो लक्षद्वीप एक छोटा सा द्वीप समूह है जो कि छोटे-छोटे 36 द्वीपों से मिलकर बना है इसकी राजधानी ‘कवरत्ती’ है यह एक पर्यटक स्थल भी माना जाता है जहां पर पर्यटकों को सुंदर नजारा देखने को मिलता है प्राकृतिक दृश्य, समुद्री तटीय के रेतीले दृश्य, यहां की समुद्री जीवन यहां की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं परंतु इतना खूबसूरत है जिसकी वजह से हाल ही में चर्चा में आया है |

हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने भी यहां का दौरा किया और उन्होंने वहां के खूबसूरती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करी है वाकई लक्षद्वीप बेहद खूबसूरत है इसके बारे में सबको जानना जरूर से चाहिए |

Amazing Facts About Lakshdweep In Hindi

1) अगर हम लक्षद्वीप के उत्पत्ति की बात करें तो लक्षद्वीप की उत्पत्ति ‘मूंगा रेत’ के धीरे-धीरे इकट्ठा होने से वहां पर तट बनने से वहां पर धीरे-धीरे वनस्पतियों का विकास हुआ समय के साथ-साथ यह और विकसित होता गया और आज यह ‘लक्षद्वीप’ के नाम से जाना जाता है

2) अगर हम लक्षद्वीप के नाम का अर्थ निकाले तो ‘मलयालम और संस्कृत’ में इसका मतलब होता है ‘एक लाख द्वीप’ आमतौर पर यहां पर बोले जाने वाली मूल भाषा ‘जैसेरी’ है |

3) अगर हम बात करें कि लक्षद्वीप को लक्षद्वीप नाम रखने से पहले क्या कहते थे तो लक्षद्वीप को पहले ‘लक्कादीव मिनिकॉय अमिनीदिवि’ द्वीप कहते थे |

4) लक्षद्वीप के मुख्य तथा पर्यटक स्थल भी माने जाते हैं जो की देखने में भी बेहद खूबसूरत है उन द्वीपों  में कवरत्ती, अगत्ती, मिनिकॉय, अमिनी आदि शामिल है |

lakshdweep in hindi

5) लक्षद्वीप के स्थानीय प्रतीक के रूप में तितली मछली, नोडी टर्न जो की एक पक्षी है और ब्रेड फ्रूट जो एक पेड़ का नाम है यह सभी शामिल है |

लक्षद्वीप के बारे में रोचक तथ्य

6) लक्षद्वीप के आसपास कई ऐसे जीव पाए जाते हैं जो की दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं लक्षद्वीप में पाया जाने वाला दुर्लभ पक्षी जिसे ‘रेड बिल्ड ट्रॉपिकबर्ड’ कहते हैं और यहां पर समुद्र में ‘हरे रंग का कछुआ’ भी देखने को मिला है जो की बेहद खूबसूरत दिखता है |

7) वैसे तो लक्षद्वीप पर ‘जैसेरी’ आम बोलचाल में बोले जाने वाली भाषा है परंतु लक्षद्वीप के अलग-अलग हिस्से में जो मुख्य रूप से बोले जाने वाली भाषा है उनमें ‘मलयालम’ और ‘महल’ भी शामिल है जो कि उन अलग-अलग हिस्सों में बोली जाती है |

8) क्या आपको पता है लक्ष्यद्वीप जो की 36 दीपों से मिलकर बना है लेकिन इनमें से केवल 10 द्वीपों पर ही लोग रहते हैं और बाकी द्वीप वीरान पड़े हुए हैं |

Read More: Andaman And Nicobar Islands Facts In Hindi

9) इस लक्ष्यद्वीप पर रहने वाले ज्यादातर लोग इस्लाम धर्म को मानने वाले हैं | 

lakshdweep in hindi

10) लक्षद्वीप में आमतौर पर खाए जाने वाले भोजनों की अगर बात की जाए तो आमतौर पर यहां पर ज्यादातर भोजन के रूप में खाए जाने वाली चीज समुद्री जीव से बनी होती है जैसे- फिश टिक्का, मछली का पकोड़ा, ऑक्टोपस फ्राई, मूंस कबाब आदि चीज भोजन के रूप में उपयोग की जाती है |

11) वैसे अगर बात की जाए तो 1956 में लक्ष्यद्वीप भारत का एक हिस्सा बना था जिसमें भारत के लोह पुरुष नाम से जाने जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल जी का बहुत बड़ा योगदान था |

12) यहां पर आमतौर पर मुख्य रूप से चार समुदाय है जिनमें मल्मी, अमिनिदिवि, कोयस और मेलाचेरी शामिल है |

13) अगर हम लक्षद्वीप पर होने वाले कारोबार की बात करें तो आमतौर पर वहां के लोगों का काम मछली पकड़ना, नारियल की खेती करना, एवं नारियलों के छिलकों से अलग-अलग प्रकार के चीजों को बनाना और भी मुख्य काम करते हैं अपने रोजगार के रूप में |

इस आर्टिकल में लक्षद्वीप से संबंधित दिए गए तथ्यों को काफी खोज के बाद दिया गया है इसलिए इस आर्टिकल में lakshdweep in hindi के बारे में दी गई जानकारी को पढ़कर आपको कैसा लगा जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें |

Leave a Comment